हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने सदन में पेश किया बजट; 1.90 लाख करोड़ का है बजट, लोगों को टैक्स में मिली बड़ी राहत, क्या हुए बजट में बड़े एलान?

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने सदन में पेश किया बजट; 1.90 लाख करोड़ का है बजट, लोगों को टैक्स में मिली बड़ी राहत, क्या हुए बजट में बड़े एलान?
Last Updated: 27 फरवरी 2024

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने सदन में पेश किया बजट; 1.90 लाख करोड़ का है बजट, लोगों को टैक्स में मिली बड़ी राहत, क्या हुए बजट में बड़े एलान? 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार (23 फरवरी) को सदन में इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बजट में बार सीएम किसानों, युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। सीएम आम जनता के लिए भी बड़ी घोषणाएं करेंगे। सदन में मुख्यमंत्री द्वारा पढ़े जा रहे बजट के पल-पल की खबर Subkuz.com के माध्यम से जान सकेंगे।

किसानों का ब्याज और पेनल्टी माफ

सदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच लाख किसानों के कर्ज के ब्याज और पेनल्टी माफी की घोषणा की है. सीएम ने कहां है कि जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराएंगे उनका ब्याज और पैनेल्टी माफ कर दिया जाएगा। सीएम ने कहां कि मै किसान का बेटा हूं और खुद किसान हूं इसलिए किसान के दर्द को समझता हूं. मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे डिफॉल्टर किसान की संख्या 5.47 लाख हैं।

मेरा ब्योरा पोर्टल को लेकर कही बात

जानकर के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहां कि 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर हर वर्ष (सीजन) में लगभग 10 लाख किसान अपनी फसल का विवरण उपलब्ध करवाते है. जिससे सरकार को बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए रणनीति बनाने में उपयोगी जानकारी मिलती है. सरकार ने खरीफ और रबी की फसल के सीजन-2023 में 29,880 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया था। तथा बाजार भाव में अंतर होने के कारण  सहायता की 177 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी गई हैं।

डिजिटल संचार को बढ़ावा

* बिहार सरकार को केंद्र सरकार से 66 करोड़ रुपये के अनुदान सहित 129 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिविटी (दूरसंचार प्रणाली) में सुधार करने के लिए एक योजना की मंजूरी मिल चुकी है।

* ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालयों, सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों पर 7080 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए गए है।

* योजना के पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर 61 हजार से अधिक फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

पत्रकारों की पेंशन में की बढ़ोतरी

 * मीडिया कर्मियों की पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह की गई है।

* वर्तमान में 192 मीडियाकर्मी मासिक पेंशन का लाभ ले रहे हैं।

* मीडिया कर्मियों का बीमा कवरेज 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर किया गया है, जिसका पूरा प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाता है।

* मीडिया कर्मियों को राज्य परिवहन (सरकारी वाहन) में एक वर्ष में 4000 कि.मी. तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।

शहर और गांव के लिए विकास योजना

* सोनीपत, पंचकूला और हिसार प्राधिकरणों को 100-100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा, ताकि ये राजस्व का स्थाई स्रोत उपलब्ध होने तक अपनी विकास गतिविधियां सुचारु रूप से चला सकें।

* बढ़ती आबादी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली के विस्तार के लिए 3400 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।

* गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को 1200 करोड़ रुपए सड़क नेटवर्क और 900 करोड़ रुपए  जल आपूर्ति और सीवरेज नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए आवंटित किए है।

शिक्षा के लिए नई योजनाओं की घोषणा

* 'निपुण हरियाणा मिशन' का उद्देश्य नवीन शिक्षण सामग्री का उपयोग ग्रेड 3 से बढ़ाकर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ग्रेड 4 और 5 तक इसका विस्तार किया गया है।

* गुरुग्राम में फ्लाइट सिम्युलेटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जायेगा, जिससे हरियाणा उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित होगा।

* हिसार में एक उड्डयन महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा, जो गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सम्बद्ध में स्थापित होगा और महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे के नजदीक स्थित होगा।

* 16 जनवरी, 2024 से 'मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना' का कार्यान्वयन शुरू किया गया है. यह योजना कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों के लिए है, यह योजना जिन विद्यार्थी के घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर से अधिक है उसे लाभ मिलता है. पहले यह योजना प्रत्येक जिले के एक खण्ड में लागू की जा रही थी यकीन अब  इसका विस्तार सभी खण्डों तक किया जाएगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास की घोषणा

* चिरायु-आयुष्मान योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख से 3 लाख रूपये तक है. इसके लिए 1500 रुपए का मामूली वार्षिक भुगतान करना पड़ता है।

 * अब चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन परिवारों को भी मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक है. 3 से 6 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को 4000 रुपए और 6 से 10 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को 5000 रुपए के वार्षिक भुगतान दिया जाएगा।

हरियाणा में यातायात केंद्र और नई हवाई पट्टी

* सड़क सुरक्षा की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा सरकार ने "हरियाणा हाईवे पेट्रोल फॉर रोड सेफ्टी" नामक एक नया प्रभाग स्थापित किया है, जो सुरक्षा व्यवस्था बनाएगा।

* पांच राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रत्येक 30 किलोमीटर की दूरी पर 19 यातायात सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

* करनाल व पंचकूला 450 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

* हरियाणा रोडवेज के लिए 261 करोड़ रुपये की लागत से 500 स्टेण्डर्ड डीजल और 150 HVHC बसें खरीदने की योजना।

* नूंह, यमुनानगर और रोहतक जिलों में नई हवाई पट्टियों का निर्माण किया जाएगा।

* हवाई पट्टी के लिए  ई-भूमि के माध्यम से भूमि की खरीद प्रक्रिया वर्ष 2024-25 में की जाएगी।

* हरियाणा SYL के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण योजना

* युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया। रक्षा सेवा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल दोनों के लिए लागु।

* रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं के लिए तैयार करने हेतु राज्य में तीन सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (ए.एफ.पी.आई.) स्थापित होंगे।

* स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये किया।

 

Leave a comment