Delhi Weather: भीषण गर्मी से राहत! दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, अगले दो घंटे में बारिश का अलर्ट

Delhi Weather: भीषण गर्मी से राहत! दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, अगले दो घंटे में बारिश का अलर्ट
Last Updated: 20 जून 2024

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। IMD की रिपोर्ट ने दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है। इसी बीच चिलचिलाती गर्मी से दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। जी हां, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। आज सुबह से ही दिल्ली में तेज हवा और बादलों की लुका छिपी जारी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अगले दो घंटे में बारिश आने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का नया अपडेट

IMD ने आज यानि गुरुवार को सुबह 7 बजे मौसम को लेकर नया अपडेट दिया। जिसमें भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दिल्ली - NCR (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, मोदीनगर, खेकड़ा, पिलखुआ (उत्तर प्रदेश) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली में आज का मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी दी है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली समेत NCR में गुरुवार (20 जून) को मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहां के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD ने बताया कि दिल्ली में आज 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने, घने बादल और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट दिया है।

दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों की मौत 

मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद अब दिल्ली-NCR वालों को बारिश का बेस्ब्री से इंतजार है। दिल्ली में भयंकर गर्मी से पानी कसनकट भी छाया हुआ है।दिल्ली में इतनी भयंकर गर्मी में केवल 48 घंटे में 50 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में 190 के आस-पास के लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, बल्कि दिल्ली NCR में लगातार पानी का संकट भी तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a comment