Jharkhand Heat Wave Alert: रांची सहित पुरे प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, लू के थपेड़ों से झुलसा शरीर; विभाग ने किया अलर्ट जारी

Jharkhand Heat Wave Alert: रांची सहित पुरे प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, लू के थपेड़ों से झुलसा शरीर; विभाग ने किया अलर्ट जारी
Last Updated: 29 अप्रैल 2024

रांची के साथ पूरे झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। इन दिनों लू के थपेड़े और हीट वेव का जबरदस्‍त असर देखने को मिला है। मौसम विभाग आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।

रांची: राजधानी सहित पुरे राज्य में हीट-वेव के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दिन निकलने के साथ ही झुलसा देने वाली धूप और गर्म हवा के थपेड़े से स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी की तपन से लोगों को दिनभर घर से बाहर निकलने के लिए मुंह पर कपडा बांध कर निकलना पड़ता हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान

झारखंड में इन दिनों पड़ रही गर्मी ने सबके पसीने छूटा दिए हैं. गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. इसलिए अभिभावक संघ के अध्यक्ष भी स्कूलों में छुट्टी करवाने को लेकर डीसी से मिलकर अनुरोध करने वाले हैं। बिरसा चौक के रहने वाले निरज कुमार भट्ट ने बताया कि सुबह के समय से ही सूरज अपना रंग दिखाने लगता है. स्कूलों में दोपहर को छुट्टी होने के समय तेज धूप और गर्म हवा के कारण बच्चों के हालत नाजुक हो जाती है। बताया कि स्कूलों ने गर्मी छुट्टी में संशोधन करके 15 मई की बजाए अब 10 मई से ही छुट्टी कर दी जाएगी।

विभाग ने गर्मी को लेकर किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने Subkuz.com को बताया कि रविवार (28 अप्रेल) को छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के कारण शाम के समय रांची में ठंडी हवा चलने के कारण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। लेकिन यह राहत कुछ ही पल के लिए है. विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि के साथ भयंकर गर्मी पड़ने का अनुमान जारी किया हैं। स्थानीय लोगों ने कहां कि इस चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है, जबकि जेठ की भयानक तपन तो अभी सहन करना बाकी है। राज्य के 11 जिलों में तापमान 40 डिग्री के के ऊपर पहुंच गया हैं।

हीट वेव की पीली चेतावनी

मौसम विभाग बताया कि रविवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस सरायकेला खरसावां में दर्ज किया गया था। राजधानी रांची में भी तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौसम विज्ञानी अभिषेक कुमार आनंद ने बताया कि 29 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में हीट-वेव का असर देखने को मिल सकता हैं।

मौसम विभाग ने गर्मी और हीट वेव को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। 30 अप्रैल और 1 मई को रांची, रामगढ़, पलामू, खूंटी, गढ़वा जिला में कुछ स्थानों पर हीट-वेव और गर्मी का दोहरा असर देखने को मिलेगा। इसे लेकर भी विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बढ़ती गर्मी को देखकर लोगों को सहूलियत भरतने के लिए विभाग ने सूचित किया हैं।

Leave a comment