Columbus

Mumbai: CSMT स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रैक से उत्तरी लोकल ट्रैन की बोगी, हार्बर लाइन पर रेल सेवा प्रभावित

🎧 Listen in Audio
0:00

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर लाइफ लाइन कही जाने वाली हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन की एक बोगी ट्रैक से उतर गई। जिस वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई। घटना में किसी के हाताहात होने की सूचना नहीं है।

Local Train Derailment: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सोमवार (29 अप्रैल) को बड़ा हादसा होते टल गया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में हार्बर लाइन पर सोमवार को सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत है कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि इससे CSMT की ओर हार्बर लाइन पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

हर्बल लाइन पर रेल सेवा हुई ठप्प

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली एक लोकल ट्रेन के डी-रेल हो जाने के कारण हार्बर लाइन पर रेल सेवा  पूरी तरह ठप्प हो गई है। न्यूज एजेंसी से मिली रिपोर्ट के अनुसरा मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस लाइन पर पनवेल से CSMT आने वाली लोकल ट्रैन की एक बोगी सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे प्लेटफॉर्म . 2 पर आते ही पटरी से अचानक उतर गई। हादसे में किसी के घ्याल होने की कोई खबर नहीं है।

पटरी की मरम्मत शुरू

मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि हार्बर लाइन पर रेल सेवाएं वडाला स्टेशन तक सुचारु रूप से चालू रहेंगी। अभी इस पटरी की मरम्मत की जा रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में कोई रोक टोक नहीं है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अक्टूबर से अभी तक लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने की ये तीसरी घटना देखि गई है। इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। ऐसे ही अक्टूबर में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर लोकल ट्रेन कार शेड में प्रवेश करने के दौरान पटरी से उसका एक पहिया उतर गया था।

Leave a comment