अभिषेक बच्चन ने खोला परिवार का राज, घर में नहीं बल्कि इस रूप में पहचाने जाते हैं

🎧 Listen in Audio
0:00

अभिषेक बच्चन को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है। उनके माता-पिता ही नहीं, बल्कि पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी बेहतरीन अदाकारा हैं। खुद अभिषेक भी बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर के माहौल को लेकर खुलकर बातचीत की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक डांसर बच्ची के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अभिषेक खुद भी एक जबरदस्त डांस नंबर करते नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि बच्चन परिवार में एक अनोखी परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसे वह भी पूरी तरह से निभा रहे हैं।

घर पर सेलिब्रिटी नहीं, सिर्फ पिता हैं अभिषेक

अभिषेक बच्चन का कहना है कि घर पर उनकी पहचान किसी बड़े स्टार के रूप में नहीं होती, बल्कि वह सिर्फ एक पिता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं घर लौटता हूं तो मेरी स्टारडम वहीं बाहर रह जाती है। घर पर मैं सिर्फ आराध्या का पिता हूं, न कि कोई सेलिब्रिटी। यह एक रियलिटी चेक जैसा है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। यह प्यार सच्चा और निःस्वार्थ होता है, जो किसी पेशे से जुड़ा नहीं होता।"

आराध्या के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं अभिषेक

अभिषेक ने आगे बताया कि उनकी बेटी ने कभी उन्हें किसी ऐसी स्थिति में नहीं डाला, जहां उन्हें असहज महसूस हो। उन्होंने कहा, "अभी तक आराध्या ने मुझे किसी मुश्किल स्थिति में नहीं डाला है। हालांकि, वह अब 13 साल की हो गई है, तो आप समझ सकते हैं कि टीनेज बच्चों के साथ कैसा अनुभव होता है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप घर पर होते हैं, तो आप सिर्फ माता-पिता होते हैं, ना कि कोई स्टार या सेलिब्रिटी।"

बच्चन परिवार की परंपरा का कर रहे पालन

अभिषेक बच्चन ने यह भी खुलासा किया कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे बच्चन परिवार की परंपरा रही है। उन्होंने कहा, "मैंने यह चीज अपने पिता (अमिताभ बच्चन) से सीखी है। जब वह घर आते थे, तो अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि सिर्फ पापा होते थे। यह परंपरा हमारे परिवार में हमेशा से रही है और इससे मुझे मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिली है।"

अभिषेक की सोच को मिल रही सराहना

अभिषेक बच्चन की यह सोच न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस विचारधारा की तारीफ कर रहे हैं कि घर पर माता-पिता को सिर्फ माता-पिता ही रहना चाहिए, न कि कोई बड़ा सितारा। यही वजह है कि बच्चन परिवार का हर सदस्य अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को संतुलित तरीके से जीने में सफल रहा है।

Leave a comment