चार साल तक नहीं मिला काम, करियर खत्म मान लिया गया, फिर दिया 1000 करोड़ की फिल्म का तोहफा

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों कलाकार अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी अलग पहचान बना पाते हैं। जॉन अब्राहम भी ऐसे ही एक अभिनेता हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि, शुरुआती सफलता के बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिससे इंडस्ट्री ने उन्हें खत्म मान लिया। पूरे चार साल तक उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की।

संघर्ष भरे दिन और शुरुआती करियर

जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और उनकी पहली सैलरी महज 6500 रुपये थी। संघर्ष के दिनों में वे 6 रुपये में लंच करते थे और रात का खाना तक छोड़ देते थे। उनके पास न मोबाइल था और न ही महंगे खर्चे। उनकी जरूरतें बस ट्रेन का पास और बाइक के पेट्रोल तक सीमित थीं।

‘जिस्म’ से पहचान, लेकिन फिर आई मुश्किलें

2003 में फिल्म जिस्म से जॉन अब्राहम को पहचान मिली, लेकिन इसके बाद साया, पाप, एतबार और लकीर जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं। लगातार असफलताओं के कारण इंडस्ट्री में उनकी जगह कमजोर होती गई और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि उनका करियर खत्म हो गया है।

‘धूम’ ने बदली किस्मत

2004 में आई धूम उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में स्टाइलिश विलेन ‘कबीर’ के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के बाद उन्हें गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211 और दोस्ताना जैसी हिट फिल्में मिलीं। उन्होंने रेस 2, शूटआउट एट वडाला और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों से एक्शन हीरो की इमेज बना ली।

चार साल तक नहीं मिला काम

2015 में आई वेलकम बैक के बाद जॉन के करियर में ठहराव आ गया। लगातार चार साल तक उन्हें कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली और इंडस्ट्री ने मान लिया कि अब उनका समय खत्म हो चुका है।

‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ से जबरदस्त वापसी

इस मुश्किल दौर के बाद 2018 में परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों से उन्होंने शानदार वापसी की। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और जॉन फिर से चर्चा में आ गए।

‘पठान’ से करियर का सबसे बड़ा धमाका

2023 में आई पठान ने जॉन अब्राहम के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म में उन्होंने विलेन ‘जिम’ का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और जॉन को इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल कर दिया।

Leave a comment