गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया के मुताबिक, गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसके चलते शादी के 37 साल बाद यह कपल तलाक की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ करीबी रिश्ता बना हुआ है। वहीं, कपल के तलाक की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में बताई जा रही है।
कृष्णा अभिषेक ने तलाक की खबरों को नकारा
गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, "यह मुमकिन नहीं है। मुझे लगता है कि वे लोग आपस में सब कुछ संभाल लेंगे और तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है, लेकिन मामा-मामी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इतने सालों से साथ हैं, ऐसे अचानक अलग होना संभव नहीं लगता।"
गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में आई दूरी, ग्रे डिवोर्स की अटकलें तेज
अगर गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक होता है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब कोई कपल 25 से 40 साल साथ बिताने के बाद अलग होता है, तो इसे ग्रे डिवोर्स या सिल्वर स्प्लिटर्स कहा जाता है। यह ट्रेंड अमेरिका और यूरोप में लोकप्रिय रहा है, लेकिन अब भारत में भी चर्चा में है।
अलग-अलग घरों में रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और गोविंदा अब अलग-अलग घरों में रहते हैं। उनके मुताबिक, एक फ्लैट में उनका मंदिर और बच्चे हैं, जबकि गोविंदा दूसरे फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा अपनी मीटिंग्स और बातचीत में व्यस्त रहते हैं, इसलिए वह वहां रहना पसंद करते हैं।
गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी
सुनीता, गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर-इन-लॉ थीं। दोनों की पहली मुलाकातों के बाद ही प्यार परवान चढ़ा। एक पार्टी से लौटते समय जब गलती से गोविंदा का हाथ सुनीता के हाथ से टच हुआ, तो दोनों ने अपने हाथ नहीं हटाए और यहीं से इनके रिश्ते की शुरुआत हुई। कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 1987 को शादी कर ली।
नीलम से शादी के करीब थे गोविंदा, लेकिन एक कॉल ने बदल दी किस्मत
90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, हालांकि नीलम ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को महज अफवाह बताया था। लेकिन गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में नीलम से अपने रिश्ते की बात कबूली थी।
सुनीता से सगाई तोड़ चुके थे गोविंदा
1990 में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था, "फिल्मों में बिजी होने की वजह से मेरे और सुनीता के रिश्ते पर असर पड़ा। सुनीता को इनसिक्योरिटी और जलन होने लगी थी, जिससे हमारे बीच लगातार झगड़े होने लगे। एक बार सुनीता ने नीलम को लेकर कुछ कहा, जिससे मैं अपना आपा खो बैठा। मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे और हमारी सगाई तोड़ दी।"
गोविंदा ने आगे बताया था, "अगर झगड़े के पांच दिन बाद सुनीता ने मुझे फोन नहीं किया होता, तो मैं नीलम से शादी कर लेता।" इस एक कॉल ने गोविंदा की जिंदगी बदल दी और उन्होंने सुनीता से शादी कर ली।