यामी गौतम का बॉलीवुड सफर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक, यामी गौतम ने अपनी दमदार एक्टिंग से खुद को साबित किया है। बिना किसी बड़े हीरो के भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर कैसे मिली थी? हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर खुलासा किया।
फिल्म इंडस्ट्री में यामी गौतम का संघर्ष
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने अपने फिल्मी सफर पर बात की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में असली संतुष्टि पाना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा,
"संतुष्टि, मुझे नहीं लगता कि आपको कभी ऐसा महसूस होगा कि आपने इसे पूरी तरह से हासिल कर लिया है। अगर आप कोई लक्ष्य तय करते हैं और वहां तक पहुंचते हैं, तो लगता है, 'ओह, मैं ये चाहती थी, लेकिन अब यह ठीक है। शायद 10 साल पहले मेरा लक्ष्य कुछ और था, अब मेरा लक्ष्य बदल चुका है।'"
कैसे मिली थी यामी गौतम को 'विक्की डोनर'?
यामी ने बताया कि उन्हें यह फिल्म एक ऑडिशन के जरिए मिली थी। उन्होंने कहा,
"कास्टिंग डायरेक्टर जोगी जी ने मुझे किसी और फिल्म के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन वह फिल्म नहीं बन सकी। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि उनके पास एक और फिल्म है। जब मैंने इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने मुझे कुछ डायलॉग्स के साथ एक छोटा सा ऑडिशन करने को कहा। मैंने तुरंत हामी भर दी और विक्की डोनर के लिए उत्साहित हो गई।"
'विक्की डोनर' की कहानी और सफलता
2012 में रिलीज़ हुई विक्की डोनर स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित थी। उस समय इस विषय पर खुलकर बात करना आम नहीं था, लेकिन फिल्म ने इस पर खुली चर्चा की और समाज में जागरूकता बढ़ाने का काम किया।
आयुष्मान और यामी की पहली हिट फिल्म
यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई, बल्कि इंडस्ट्री को आयुष्मान खुराना और यामी गौतम जैसे टैलेंटेड एक्टर्स भी दिए। इसमें आयुष्मान ने स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी, जबकि यामी गौतम उनकी पत्नी के किरदार में थीं। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया था और इसे जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया था।
कल्ट क्लासिक बनी 'विक्की डोनर'
अपने अनोखे कंटेंट और शानदार स्टोरीलाइन की वजह से यह फिल्म न सिर्फ हिट हुई, बल्कि एक कल्ट क्लासिक भी बन गई। इसके बाद यामी गौतम ने एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दीं और अब वे बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडेड एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं।