दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जब विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया। यह कदम तब उठाया गया, जब सत्र के दूसरे दिन AAP के 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब इन सस्पेंडेड विधायकों को भी परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिस पर AAP ने कड़ा विरोध जताया है।
आतिशी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
AAP की नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस कदम को तानाशाही करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के विधायकों को 'जय भीम' के नारे लगाने के कारण निलंबित किया गया था। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "भाजपा ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी हैं। 'जय भीम' के नारे लगाने के कारण आम आदमी पार्टी के विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया गया और अब उन्हें विधानसभा परिसर में घुसने तक नहीं दिया जा रहा है। यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चुने हुए विधायकों को परिसर में प्रवेश से रोका गया है।"
निलंबित विधायकों की स्पीकर से मुलाकात की संभावना
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित विधायकों को सदन परिसर में प्रवेश नहीं मिल सका है। हालांकि, इन विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण चल रहा था, तब AAP विधायकों ने सदन में हंगामा किया था, जिसके चलते स्पीकर ने सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया। यह निलंबन शुक्रवार (28 फरवरी) तक प्रभावी रहेगा।
इस दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह खान सदन में मौजूद नहीं थे, जिसके कारण उनके खिलाफ कोई निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई।
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही और आगामी चर्चा
दिल्ली विधानसभा का सत्र गुरुवार, 27 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दिन डिप्टी स्पीकर का चुनाव और दिल्ली की शराब नीति पर बहस होगी। पहले विशेष उल्लेख (नियम-280) के तहत सदस्य कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम प्रस्तावित किया है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। विपक्षी नेता अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे।
इसके अतिरिक्त, दिल्ली में शराब नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर भी चर्चा जारी रहेगी, जो 25 फरवरी को सदन में रखी गई थी।
आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायकों के सस्पेंड होने के बाद विधानसभा में हंगामे की संभावना कम मानी जा रही है, हालांकि, पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन विधानसभा बाहर जारी रह सकता है।