Columbus

'Kalki 2898 AD' Collection: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही फिल्म कल्कि, धुआंधार बिजनेस करते हुए अबतक कमा डाले इतने करोड़, जानिए पूरी डिटेल

🎧 Listen in Audio
0:00

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि की दर्शकों ने खूब तारीफ की है। साइंस और मायथोलॉजी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फिल्म की स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं।

एंटरटेनमेंट: साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं. ये फिल्म दिन-प्रतिदिन सफलता का परचम लहरा रही है। साइंस और मायथोलॉजी के मिश्रण से बनी ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद रही हैं. इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार कल्कि का जन्म से लेकर है जो धरती के सभी पाप और बुरे कर्मों का विनाश करने के लिए अवतार लेगा। कमाई के मामले में इस फिल्म में उतार - चढ़ाव के बावजूद लोगों में इसका ट्रेड कम नहीं दिख रहा हैं।

फिल्म कल्कि के आगे अन्य नै फिल्म पड़ी फीकी

जानकारी के मुताबिक प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 90 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन तीन हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच इसकी कमाई में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला, लेकिन कल्कि फिल्म के क्रेज में कोई कमी नहीं आई है। बता दें बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' और कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज हुई थी, लेकिन कल्कि के आगे ये फिल्म फीकी नजर आई। इस बीच शुक्रवार (20 जुलाई) को 'बैड न्यूज' ने सिनेमाघों में एंट्री की। अब ये देखना है कि विक्की, तृप्ति की फिल्म के आगे 'कल्कि 2898 एडी' का क्या रंग दिखती हैं।

बजट से ज्यादा की कमाई

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर में आंतक 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं डोमेस्टिक कलेक्शन में फिल्म ने अभी तक 600 करोड़ कमा लिए हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म कल्कि ने बीते तीन हफ्तों में अपनी लागत जीतनी कमाई करने में कामयाब हो गई है। सैकनिगई ल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के बाद चौथे शुक्रवार तक कल्कि फिल्म ने 2.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इन आंकड़ों में फेरबदल होने की संभावना हैं।

फिल्म कल्कि की अबतक की कुल कमाई

पहला हफ्ता की कमाई      - 414.85 करोड़

दूसरा हफ्ता की कमाई      - 128.5 करोड़

तीसरा हफ्ता की कमाई     - 56.1 करोड़

23 वे दिन (चौथा शुक्रवार) - 2.65 करोड़

कुल योग                        - 602.10 करोड़

Leave a comment