अभिनेत्री कटरीना कैफ आज यानि मंगलवार (16 जुलाई) को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसके कारण वह सुर्खियां बटोर रही हैं। 21 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने अलग-अलग किरदार में एक से बढ़कर एक मूवीज में काम किया है। आइए कैट के जन्मदिन के उपलक्ष में उनकी टॉप मूवीज के बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट: ब्रिटिश मूल की रहने वाली कटरीना कैफ ने बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में काफी शौहरत और नाम कमाया है। दो दशक से ज्यादा के फिल्मी करियर में इस बड़े गर्ल कैट ने कई हिट्स मूवीज में अपनी अदाकारी से सबकी घायल किया हैं। आज यानि मंगलवार (16 जुलाई) को एक्ट्रेस के 41वें जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday Today) के मौके पर उनकी सफल फिल्मों के बारे में जानते हैं। कैट की टॉप मूवीज...
1. नमस्ते लंदन - साल 2007
निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में निर्मित फिल्म नमस्ते लंदन में कटरीना कैफ ने जसमीत मल्होत्रा सिंह (जैज) की भूमिका निभाई। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ इस रोमांटिक मूवी में कटरीना ने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत लिया। हर कोई उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा कर रहा था। इस फिल्म से उनके करियर को नई उड़ान मिली।
2. सिंह इज किंग - साल 2008
नमस्ते लंदन के हिट होने के बाद साल 2008 में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी एक और फिल्म 'सिंह इज किंग' में साथ काम किया। इस रॉम कॉम मूवी में कटरीना ने सोनिया सिंह का रोल बखूबी निभाया है। अक्षय और कटरीना की जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया और सिंह इज किंग उस साल की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल हो गई।
3. जिंदगी न मिलेगी दोबारा - साल 2011
कटरीन कैफ के लिए बतौर एक्ट्रेस फिल्म 'जिंदगी मिलेगी न दोबारा' फ़िल्मी करियर के लिए बड़ा ब्रैकथ्रो साबित हुई। इससे पहले उनकी 'तीस मार खां', 'राजनीति' और 'दे दना दन' जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं पाई थी। निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म में कटरीना ने स्कूवा डाइविंग लैला का किरदार निभाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई।
4. एक था टाइगर - साल 2012
सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ का फिल्मी सफर साल 2012 में शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म 'स्पाई थ्रिलर - एक था टाइगर' थी। इस फिल्म के साथ कटरीना को एक नया नाम "जोया" मिला, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इस फिल्म में पहली बार कटरीना का एक्शन रोल देखने को मिला।
5. जब तक है जान - साल 2012
जानकारी के मुताबिक साल 2012 कटरीना के लिए काफी शानदार साबित हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने 'एक था टाइगर' जैसी बड़ी हिट फिल्म दी. उसके बाद दीवाली पर शाह रुख खान के साथ 'जब तक है जान' जैसी एक और सफल फिल्म में काम किया। इस मूवी में कटरीना ने मीरा की भूमिका निभाई थी।
6. धूम 3 - साल 2013
कटरीना कैफ इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान जिसे सुपरस्टार के साथ काम किया है। साल 2013 में कटरीना आमिर के साथ फिल्म 'धूम 3' में भी नजर आई। उन्होंने इस मूवी में आलिया हुसैन का शानदार किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थी।