एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मृत्यु के बाद सलमान खान पर हमले का खतरा बढ़ गया है। लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। अब सलमान खान को निशाना बनाने की एक साजिश तैयार की जा रही है। हाल ही में एक प्रोडक्शन हाउस ने लॉरेंस पर एक वेब सीरीज बनाने की योजना का भी उल्लेख किया है।
Lawrence- A Gangster Story: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाल ही में राजनेता बाबा सिद्दीकी की कथित हत्या के कारण सुर्खियों में हैं। इसके बाद अभिनेता सलमान खान को ताजा धमकियां देने के मामले में भी उनका नाम सामने आया है। अब यह खबर आ रही है कि बॉलीवुड जल्द ही बिश्नोई पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया है। इस सीरीज का नाम "लॉरेंस - ए गैंगस्टर स्टोरी" (Lawrence- A Gangster Story) होगा। इस सीरीज में लॉरेंस बिश्नोई की कहानी को दर्शाया जाएगा, जिनका नाम कई विवादों में शामिल हो चुका है।
क्या हैं फिल्म की कहानी?
सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध, जानी फायर फॉक्स का उद्देश्य लॉरेंस बिश्नोई के चारों ओर एक रोचक और वास्तविक कहानी प्रस्तुत करना है। आगामी वेब सीरीज पूरी तरह से उसके जीवन के विवादों और उसके कुख्यात गैंगस्टर बनने के सफर पर आधारित होगी। लॉरेंस बिश्नोई का नाम कई विवादों और अक्सर भयावह घटनाओं से जुड़ा रहा है। इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य आपराधिक दुनिया में उसके प्रवेश और उसके नेटवर्क तथा प्रभाव के
विस्तार की जानकारी देना है। यह जानना दिलचस्प होगा कि लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका कौन सा अभिनेता निभाएगा, जिसकी घोषणा दिवाली के बाद फर्स्ट पोस्ट रिवील में की जाएगी।
कौनसे प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म
जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने इससे पहले "ए टेलर मर्डर स्टोरी" जैसे प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी, जिसकी कहानी उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। इसके अतिरिक्त, वे सचिन और सीमा की अनूठी कहानी पर आधारित "कराची टू नोएडा" भी प्रस्तुत कर रहे हैं।
आखिर कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पिछले दो वर्षों में तीन बड़ी हत्याओं के मामले में न केवल भारत, बल्कि कनाडा की पुलिस के रडार पर भी है। वह पंजाब के फिरोजपुर जिले का निवासी है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, लॉरेंस उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ आया। यहीं पर पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएवी कॉलेज में उसे छात्र राजनीति का चस्का लगा। लॉरेंस बिश्नोई का संबंध समाज से है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ के साथ उसका नाम सामने आया था।