लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस में रैंप वॉक की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: लैक्मे फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अंदाज से महफिल लूटी। ब्लैक हाई स्लिट स्ट्रैपलेस गाउन में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आईं। लेकिन उनकी रैंप वॉक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। जहां कुछ लोगों ने उनकी लुक की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उनकी वॉक को ट्रोल किया और पीछे चल रही प्रोफेशनल मॉडल की तुलना में कमजोर बताया।
ब्लैक गाउन में जाह्नवी ने बिखेरा जलवा
लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी कपूर ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक कलर की हाई स्लिट स्ट्रैपलेस गाउन पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को हाई हील्स, मिनिमल जूलरी और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से पूरा किया। न्यूड मेकअप और लॉन्ग ईयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
रैंप वॉक पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि, जाह्नवी कपूर की रैंप वॉक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। जहां कुछ फैन्स ने उनकी वॉक की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उनकी वॉक को 'अजीब' और 'फनी' बताया। एक यूजर ने लिखा, "सेकंड गर्ल परफेक्ट है!" तो वहीं एक अन्य ने कहा, "मॉडल पीछे है वो स्टनिंग और ग्रेसफुल लग रही है, जाह्नवी को उसे अपना काम करने देना चाहिए।" कई लोगों ने जाह्नवी की तुलना पीछे चल रही प्रोफेशनल मॉडल से कर दी और कहा कि उनकी वॉक ने रैंप शो का मजा किरकिरा कर दिया।
फिल्मी करियर में भी जम रही हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'गुंजन सक्सेना', 'रूही', 'मिली', 'बवाल', और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी फिल्मों में काम किया। धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है।
फिलहाल जाह्नवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' में काम कर रही हैं। साथ ही, वह साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रख रही हैं और तेलुगू फिल्म 'Peddi' का हिस्सा हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग तेजी से चल रही है और जाह्नवी के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।