Maa Movie First Poster: डर और इमोशन्स का संगम, काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' का पोस्टर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

🎧 Listen in Audio
0:00

लंबे समय बाद काजोल बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं, और इस बार वह एक सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर में नजर आएंगी। अजय देवगन निर्मित फिल्म 'मां' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: लंबे समय बाद काजोल बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं, और इस बार वह एक सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर में नजर आएंगी। अजय देवगन निर्मित फिल्म 'मां' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें काजोल इंटेंस लुक में खौफ और मातृत्व की शक्ति को दर्शाती नजर आ रही हैं। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस साल पहले ही 'शैतान' और 'मुंज्या' जैसी हॉरर फिल्मों ने धमाल मचाया है, ऐसे में 'मां' से भी जबरदस्त उम्मीदें हैं। क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी?

थ्रिलर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं काजोल

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा काजोल अब सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'मां' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से काजोल ओटीटी पर एक्टिव थीं, लेकिन अब वह एक डरावनी कहानी लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

बॉलीवुड में बढ़ रहा हॉरर फिल्मों का ट्रेंड

साल 2024 हॉरर फिल्मों के लिए बेहतरीन साबित हुआ, जहां 'शैतान', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं, 2025 में भी हॉरर फिल्मों की लहर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक कई सितारे इस जॉनर में उतरने वाले हैं। अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ गया है।

'मां' से काजोल का पहला लुक आउट

तीन साल बाद काजोल बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, और इस बार वह एक डरावनी और इमोशनल कहानी लेकर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म 'मां' का पहला पोस्टर जारी किया गया, जिसमें काजोल इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। वह अपने बच्चे को सीने से लगाए दिख रही हैं, जबकि पोस्टर के एक ओर बुरी शक्ति का आभास हो रहा है, और दूसरी ओर मां काली की छवि नजर आ रही है।

'मां' की रिलीज डेट हुई फाइनल

काजोल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "नरक यहीं है... देवी भी यहीं है।" फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल, इस दिन कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, हालांकि 20 जून को राजकुमार राव की 'मालिक' रिलीज हो रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर 'मां' के लिए चुनौती बन सकती है।

'मां' की दमदार स्टार कास्ट और मेकर्स

फिल्म विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी है, जबकि इसकी कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। इसे देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं। काजोल के अलावा फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News