Columbus

Raid 2 Shooting: अजय देवगन की रेड 2 की शूटिंग हुई खत्म, फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर का रहा मुख्य किरदार

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपनी Upcoming फिल्म 'रेड 2' की Shooting खत्म कर ली है। बता दें कि फ़िलहाल, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। साथ ही 15 नवंबर को यह फिल्म रिलीज हो सकती है।

Mumbai: अपकमिंग फिल्म रेड 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त अजय देवगन फिल्म में एक सीनियर इनकम टैक्स (senior income tax) ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, इस साल अजय देवगन की दो फिल्मेंशैतानऔरमैदान  भी रिलीज हो चुकी हैं।शैतान  फिल्म ने रिलीजिंग के बाद बंपर कमाई की है। दूसरी ओर, देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' महान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। देवगन की रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है।

रितेश और वाणी कपूर

साल 2018 में प्रदर्शित अजय देवगन की 'रेड' की सीक्वल 'रेड 2' की घोषणा होते ही फिल्म ने काफी चर्चा में थी। बता दें कि अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल, 15 नवंबर को इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने इस फिल्म में अहम रोल किया है। अभी इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है।

रेड 2 Shooting शेड्यूल

डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग व्यापक रूप से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की गई है। बताया जा रहा है कि अजय और रितेश ने अपना पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू किया था और इसके एक हफ्ते के बाद वे लखनऊ चले गए थे, जहां इसाबेला थोबर्न कॉलेज और ला मार्टिनियर कॉलेज में एक महीने तक दोनों की शूटिंग चली। इसके बाद तीसरे शेड्यूल में यह फिल्म राजस्थान में जोधपुर के मेहरानगढ़ किले और खिमसर सैंड ड्यून्स जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर रेड 2 का शूट किया गया।

नवंबर में होगी रिलीज

subkuz.com टीम को मिले अपडेट के अनुसार, अजय देवगन की 2018 में बनी 'रेड' 16 मार्च 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो कि दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया था। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इसकी सीक्वल 'रेड 2' लेकर रहे हैं। बता दें कि यह रेड 2 नवंबर 15, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की पूरी संभावना है।  

 

 

Leave a comment