Columbus

Salman Khan Fees: 'सिकंदर' के लिए ली 120 करोड़, रश्मिका को मिली 24 गुना कम

🎧 Listen in Audio
0:00

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, जिसमें रश्मिका मंदाना मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सलमान खान एक बार फिर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और फैंस सलमान खान के दमदार एक्शन अवतार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि स्टार्स की फीस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है, जबकि रश्मिका मंदाना को उनसे 24 गुना कम रकम मिली है।

सलमान खान की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड शादीज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस फिल्म के लिए भारी-भरकम रकम चार्ज की है। फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और खबरों की मानें तो सलमान खान ने सिकंदर के लिए 120 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूली है। यही नहीं, उन्हें फिल्म के प्रॉफिट शेयर में भी हिस्सा मिलेगा। सलमान की फीस न सिर्फ फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा है, बल्कि बाकी स्टारकास्ट से भी कई गुना ज्यादा है।

रश्मिका मंदाना को मिली इतनी कम फीस

फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं, जिन्होंने एनिमल, पुष्पा और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन सिकंदर के लिए उनकी फीस चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सिर्फ 5 करोड़ रुपये की फीस दी गई है, जो सलमान खान की फीस से 24 गुना कम है।

बाकी स्टार्स को कितनी फीस मिली?

फिल्म में काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी और उन्हें 3 करोड़ रुपये की फीस मिली है। वहीं, शरमन जोशी को 75 लाख रुपये, प्रतीक बब्बर को 60 लाख रुपये और बाहुबली में कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज को सिर्फ 50 लाख रुपये फीस मिली है।

30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है और क्या सलमान की यह हाई-बजट फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

Leave a comment