आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी, और 2023 में उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क: सारा अली खान ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। अपनी फिल्मों और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सारा हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर दिए गए बयान के कारण चर्चा में आ गईं। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें आलिया भट्ट से जलन महसूस हुई थी।
जब आलिया भट्ट की सक्सेस देख जलन महसूस करने लगीं सारा
NDTV को दिए गए इंटरव्यू में सारा अली खान ने खुलासा किया कि जब आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिला तो वह थोड़ी इनसिक्योर हो गई थीं। उन्होंने कहा, "जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मैं सोच रही थी कि भगवान, इन्हें अवॉर्ड भी मिल गया, बच्चा भी हो गया और इनकी लाइफ पूरी तरह से सेट है।"
हालांकि, सारा ने आगे बताया कि उन्होंने बाद में महसूस किया कि हर इंसान की अपनी जर्नी होती है और हर सफलता के पीछे संघर्ष भी होता है। उन्होंने कहा, "मुझे यह समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने ये सब पाने के लिए कितनी मेहनत और संघर्ष किया होगा। एक एक्टर के तौर पर मैं अमानवीय हो गई थी। हमें कभी नहीं पता होता कि कोई कितना संघर्ष कर रहा है और कितनी निराशाओं से गुजर रहा है। हर चीज के दो पहलू होते हैं।"
आलिया भट्ट की सक्सेस स्टोरी
आलिया भट्ट 2022 में रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उसी साल उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया। 2023 में आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हुई थी।
सारा अली खान का फिल्मी सफर
सारा अली खान ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें सिंबा, लव आज कल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ए वतन मेरे वतन और स्काई फोर्स शामिल हैं।
क्या सारा भी आलिया की राह पर चलेंगी?
सारा अली खान भले ही आलिया की सफलता से प्रभावित हुई हों, लेकिन उनका फिल्मी सफर भी शानदार रहा है। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर खुद को एक वर्सटाइल एक्ट्रेस के रूप में साबित किया है। आने वाले समय में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिससे उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
सारा का यह बयान बताता है कि इंडस्ट्री में एक-दूसरे की सफलता से प्रेरित होने और जलन महसूस करने का दौर आम बात है। लेकिन सारा ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और खुद को और बेहतर बनाने का फैसला किया।