Columbus

Sikandar Teaser Out: सलमान खान की 'सिकंदर' का धमाकेदार टीजर हुआ आउट, क्या बनेगी 'पुष्पा 2' से भी बड़ी?

Sikandar Teaser Out: सलमान खान की 'सिकंदर' का धमाकेदार टीजर हुआ आउट, क्या बनेगी 'पुष्पा 2' से भी बड़ी?
Last Updated: 28 दिसंबर 2024

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज़ हुआ, जिसमें उनका दमदार अवतार और स्वैग दिखा। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, और काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी हैं। 'सिकंदर' 2025 की ईद पर रिलीज होगी।

Sikandar Teaser Out: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, और इसे देखते ही यह साफ हो जाता है कि सलमान खान एक बार फिर से अपनी मसल्स और स्वैग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। 2009 की 'वॉन्टेड' से लेकर आज तक सलमान ने जो जादू पर्दे पर बिखेरा है, वही जादू इस फिल्म में भी नजर आ रहा है।

टीजर का रीलीज़ शेड्यूल में हुआ था बदलाव

फिल्म के टीजर को पहले सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे 28 दिसंबर को शाम 4:05 बजे तक टाल दिया गया। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए टीजर के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी थी और यह बताया था कि पूरे राष्ट्र में एकजुटता के कारण टीजर का रिलीज़ शेड्यूल बदला गया है।

टीजर में सलमान की 'भाईजान' वाली धमाकेदार एंट्री

इस छोटे से टीजर में सलमान खान अपने भाईजान अवतार में स्वैग के साथ दिखते हैं, जहां वह एक गन्स से भरे कमरे में घूमते हुए नजर आते हैं। इसके बाद उनका एक डायलॉग सुनाई देता है, "सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है।" इस डायलॉग को सुनते ही सलमान के फैंस सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। सलमान खान इस टीजर में अपने दुश्मनों को खोपड़ियां उड़ाते हुए दिखते हैं।

'सिकंदर' की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

सलमान खान के साथ इस फिल्म में श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, जो 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसके अलावा, सुनील शेट्टी, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म साल 2025 की ईद पर रिलीज होगी और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिनके साथ सलमान ने 'किक' जैसी सुपरहिट फिल्म की थी। फिल्म का निर्देशन साउथ के प्रसिद्ध निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो पहले 'अकीरा' और 'गजनी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

टीजर को लेकर फैंस में उत्साह

टीजर को लेकर फैंस में भारी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म का प्रोडक्शन और डायरेक्शन दोनों ही इस फिल्म को एक बड़ी हिट बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं। अब सभी की नजरें फिल्म की पूरी रिलीज पर हैं, जिसमें सलमान खान का स्टारडम एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला है।

Leave a comment