बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने जून 2024 में रजिस्टर मैरिज की थी, और यह एक इंटरफेथ मैरिज थी। जहां फैंस ने कपल को शुभकामनाएं दीं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस शादी पर सवाल भी उठाए। अब पहली बार सोनाक्षी ने अपनी शादी और धर्म को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
"हम एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं" – सोनाक्षी
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने स्पष्ट किया कि उनकी और जहीर की शादी धर्म नहीं, बल्कि प्यार और आपसी समझ पर आधारित है। उन्होंने कहा—
"हम धर्म की तरफ नहीं देखते। दो लोग प्यार में हैं और शादी करना चाहते थे, इसलिए हमने शादी कर ली। जहीर कभी मुझ पर अपना धर्म नहीं थोपते और मैं भी उन पर नहीं। हम इस बारे में कोई चर्चा नहीं करते। हम सिर्फ एक-दूसरे की संस्कृति को समझते और उसका सम्मान करते हैं। मैं अपने घर के कुछ ट्रेडिशन फॉलो करती हूं और जहीर मेरी संस्कृति की इज्जत करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे मैं उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं।"
"धर्म बदलने का सवाल ही नहीं था!"
सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की, ताकि दोनों अपने-अपने धर्म को बरकरार रख सकें। उन्होंने कहा—
"हमारे लिए शादी का सबसे सही तरीका स्पेशल मैरिज एक्ट था। एक हिंदू महिला को अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और एक मुस्लिम पुरुष मुस्लिम रह सकता है। हमें कभी यह सवाल ही नहीं हुआ कि मुझे अपना धर्म बदलना चाहिए या नहीं। हम प्यार करते हैं और हमने शादी कर ली।"
सिर्फ करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई थी शादी
सोनाक्षी और जहीर ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास मौके के गवाह बने।
ट्रोल्स को करारा जवाब
सोशल मीडिया पर शादी को लेकर ट्रोल्स ने कई सवाल उठाए थे, लेकिन सोनाक्षी ने अपने बेबाक जवाब से सभी का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी प्यार और आपसी सम्मान पर टिकी है, न कि किसी धार्मिक विचारधारा पर।
वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी
अगर सोनाक्षी के करियर की बात करें, तो वह हाल ही में 'ककुड़ा' फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम मुख्य भूमिका में थे। आने वाले दिनों में वह कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।