Chhaava Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिख रही छावा, अब तक किया है इतने करोड़ का बिजनेस

🎧 Listen in Audio
0:00

विक्की कौशल की पहली ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 14 फरवरी, 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही दुनियाभर में करोड़ों रुपये की कमाई की।

एंटरटेनमेंट: विक्की कौशल के लिए साल 2025 की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही है। मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। उनकी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है और अपनी जबरदस्त कमाई से सभी को हैरान कर रही है। यह फिल्म न केवल आने वाली फिल्मों के लिए चुनौती बन रही है, बल्कि 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 के लिए भी बड़ी मुसीबत साबित हो सकती हैं। 

लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। वर्किंग डेज़ में भी इसकी कमाई में कोई गिरावट नहीं आई है, बल्कि यह लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 24 करोड़ और मंगलवार को 25 करोड़ की कमाई करने वाली छावा ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डबल कलेक्शन किया हैं। 

छठे दिन छावा ने किया शानदार कलेक्शन 

थिएटर में छावा से लोग कितना गहरा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, इसका अंदाजा फिल्म के बुधवार के कलेक्शन से आसानी से लगाया जा सकता है। कई शहरों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है, हालांकि, टैक्स फ्री होने से पहले ही विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। सैकनलिक.कॉम की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली छावा ने बुधवार को छठे दिन लगभग 32 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया हैं। 

छावा की अबतक की कुल कमाई 

पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली छावा अब दूसरे वीकेंड से पहले ही डबल सेंचुरी के लिए तैयार है। छह दिनों के भीतर फिल्म ने कुल 197.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और जब फाइनल कलेक्शन आएगा, तो इसके 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना है। छावा 2025 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया हैं।

Leave a comment