Bollywood News: एक्ट्रेस वैजयंती माला ने हासिल की बड़ी बुलंदियां, करियर के शिखर पर पहुंचकर छोड़ी एक्टिंग, जानिए बड़े पर्दे से लेकर लोकसभा तक का सफर

Bollywood News: एक्ट्रेस वैजयंती माला ने हासिल की बड़ी बुलंदियां, करियर के शिखर पर पहुंचकर छोड़ी एक्टिंग, जानिए बड़े पर्दे से लेकर लोकसभा तक का सफर
Last Updated: 17 अगस्त 2024

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी विख्यात हैं। उन्होंने फिल्म प्रेमियों को कई यादगार फिल्में दी हैं. उन्होंने मात्र 37 साल की उम्र में ही बॉलीवुड करियर को अलविदा कह दिया था।

एंटरटेनमेंट: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री वैजयंती माला ने अपने कई शानदार प्रदर्शन से हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वह केवल एक उत्कृष्ट अभिनेत्री ही नहीं हैं बल्कि एक आकर्षक भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। उनकी खूबसूरती ने अक्सर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। वैजयंती माला ने केवल 16 वर्ष की आयु में तमिल फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। वर्ष 1954 में उन्होंने प्रदीप कुमार के साथ मेग्नम ओपस फिल्म 'नागिन' में अभिनय किया और एक घरेलू नाम बन गईं।

 उन्होंने केवल दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि उनके प्रदर्शन की आलोचकों द्वारा भी भरपूर सराहना हुई। इसके बाद उन्होंने 'नया दौर', 'आम्रपाली', 'देवदास', 'संगम' जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया। आज, यानी 13 अगस्त को उनका जन्मदिन है और अभिनेत्री 91 वर्ष की हो गई हैं। वैजयंती माला ने भले ही अभिनय को अपने करियर के उच्चतम बिंदु पर अलविदा कह दिया हो लेकिन उन्होंने अभी भी नृत्य से अपना संबंध बनाए रखा हैं।

भरतनाट्यम नृत्यांगना है वैजयंती माला

वैजयंती माला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल1949 में की थी जब वह तमिल फिल्म 'वाजकई' में नजर आईं। वर्ष 1951 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में 'बहार' फिल्म के साथ कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी अदाकारी ने हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

वैजयंती माला की आखिरी फिल्म 'गंवार' 1970 में रिलीज हुई। उनके द्वारा किए गए डांस और अदाओं ने गानों जैसे 'मन डोले मेरा तन डोले', 'मैं का करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया', 'होठों पे ऐसी बात' और 'उड़े जब जब जुल्फें तेरी' में एक अलग ही जादू बिखेरा। आज भी लोग उनके अद्वितीय डांस और अभिव्यक्ति की तारीफ करते नहीं थकते हैं।

वैजयंती माला का राजनीतिक सफर

फिल्मों को छोड़ने के बाद वैजयंती माला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वर्ष 1984 में उन्होंने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की। इसके अलावा वे 1993 में राज्यसभा के लिए भी चुनी गईं। वर्ष 1999 में वैजयंती माला ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हाल ही में उन्हें पद्म पुरस्कार 2024 से भी सम्मानित किया गया हैं।

कौन हैं वैजयंती माला के पतिदेव

वैजयंती माला बॉलीवुड के सुनहरे युग की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने 50 और 60 के दशक में कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया। उस समय में भी डांस उनकी सबसे बड़ी कला मानी जाती थी। हालांकि उनका नाम कई प्रसिद्ध अभिनेता के साथ जुड़ चुका था, लेकिन 1968 में उन्होंने चमनलाल बाली से विवाह कर लिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अपने डांस को जारी रखा। शादी के बाद भी वैजयंती माला ने स्टेज पर क्लासिकल डांस करना नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं पिछले साल अपने जन्मदिन पर उन्होंने भरतनाट्यम डांस फॉर्म का प्रदर्शन भी किया था।

 

Leave a comment