बॉलीवुड में स्टार किड्स को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करते हुए बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की फिल्मों में लॉन्च भी मिल जाता है। लेकिन कई बार फिल्में मिलने के बावजूद भी स्टार्स किड्स का एक्टिंग करियर गिर जाता हैं। ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो एक्टिंग से दूर हटकर भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड में बड़े स्टार्स अक्सर अपने बच्चों को फिल्म में लॉन्च करते हैं और इसके लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामी डायरेक्टर- प्रोड्यूसर्स पैसा लगाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। लेकिन कई बार मुंह में सोने के चम्मच में खाना खाने वाले स्टार्स किड्स भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स मिल जाएंगे, जिन्हें डेब्यू फिल्म तो मिल गई, लेकिन इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने में कामयाबी नहीं मिली थी। उन किड्स स्टार ने एक्टिंग को छोड़कर करियर को एक नया मोड़ दिया और वहां सफलता भी हासिल की हैं। ये स्टार किड्स किसी सुपरस्टार से कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं।
ट्विंकल खन्ना का करियर
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात के साथ 1995 में बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया था। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और शाह रुख खान के अलावा कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्म में काम किया, लेकिन फिल्में फ्लॉप होने लगी, तो उन्होंने बिजनेस की ओर रुख कर लिया। ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर 'द व्हाइट विंडो' की ओपनिंग की। उनका ये बिजनेस धीरे- धीरे काफी फैल गया है। ट्विंकल खन्ना ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम किया है। इसके अलावा ट्विंकल अच्छी राइटर होने के कारण 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए कई कॉलम लिखे हैं।
उदय चोपड़ा का करियर
उदय चोपड़ा बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में शामिल यश राज फिल्म्स के मालिक यश चोपड़ा के प्रिय पुत्र हैं। उनके बड़े भाई आदित्य कुमार चोपड़ा भी प्रसिद्ध फिल्ममेकर हैं। लेकिन उदय चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना सके। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन वह फिल्मो को छोड़कर पिता और भाई की राह पर आगे बढ़ रहे है। एक्टिंग से दुरी बनाकर उदय चोपड़ा प्रोडक्शन का कामकाज संभाल रहे हैं।
तुषार कपूर का करियर
दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर के बेटे तुषार कपूर ने भी पिता की तरह बड़ा हीरो बनने का सपना देखा। पिता की राह पर चलकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने साल 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में हीरोइन करीना कपूर थी। तुषार कपूर पहली फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन इसके बाद उनका एक्टिंग करियर धीरे-धीरे कमजोर हो गया। लगातार कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद तुषार कपूर ने प्रोडक्शन से नाता जोड़ लिया।
हरमन बावेजा का करियर
हरमन बवेजा डायरेक्टर हैरी बवेजा के पुत्र हैं। उन्होंने 'लव स्टोरी 2050' फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रख था। फिल्म में उनके साथ हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थी। रिलीज के दौरान लव स्टोरी 2050 का खूब क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इसके बाद हरमन ने केवल एक-दो फिल्मों में ही काम किया। एक्टिंग से दूरे बनाने के बाद हरमन बावेजा ने प्रोड्यूसर में अपना करियर शुरू किया।