Bihar News: समस्तीपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक, झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला

Bihar News: समस्तीपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक, झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

बिहार के समस्तीपुर में एक बुजुर्ग महिला पर आदमखोर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

बिहार (समस्तीपुर): देश में विभिन्न स्थानों से कुत्तों के हमले से लगातार मौत की खबर रही है। बिहार में एक बार फिर आदमखोर कुत्तों के झुंड ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने पर वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सुचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुत्तों के झुंड ने किया हमला

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले है। जहां दलसिंहसराय इलाके के पांड़ गांव के वार्ड संख्या 8 में रविवार (31 मार्च) सुबह यह घटना हुई। मृतक महिला की पहचान चंदू मेहता की पत्नी 75 वर्षीय जानकी देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, जानकी देवी रविवार सुबह शौच के लिए बाहर गई हुई थी। इसी दौरान आदमखोर कुत्तों की टोली ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला को कई जगह से नोच डाला, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने महिला की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जानकी देवी घर से बाहर निकली तो अचानक आदमखोर कुत्तों के एक झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। लोगों ने देखा तो कुत्तों से उसे छुड़ाया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें समय रहते अस्पताल लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Leave a comment