Delhi Airport: IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, टॉयलेट में मिला 'बम' शब्द लिखा टिशू पेपर

Delhi Airport: IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, टॉयलेट में मिला 'बम' शब्द लिखा टिशू पेपर
Last Updated: 28 मई 2024

दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo फ्लाइट 6E2211 में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। उसी समय यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया और फ्लाइट को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इसके चलते कई फ्लाइट्स भी लेट हो गई।

New Delhi: एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi) जा रही IndiGo फ्लाइट (IndiGo Flight) में बूम होने की सुचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद फ्लाइट को तुरंत रन-वे पर रोक दिया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट से सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इस सुचना के बाद विमानन सुटक्षा और एक बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची।

टिशू पेपर पर बम की धमकी

घटना के समय मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि, उड़ान भरने से पहले Indigo के चालक दल को फ्लाइट के टॉयलेट में एक नोट मिला, जिस परबमलिखा हुआ था। इस संबंध में CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली IndiGo की उड़ान 6E2211 के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था, जिस परबमनाम लिखा हुआ था। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा फ्लाइट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है।

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आज यानि मंगलवार (28 मई) सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सुचना मिली। इस दौरान सुचना के बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची। उसी समय सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। फ़िलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं, अधिकारियों द्वारा फ्लाइट की जांच की जा रही है।

IndiGo अधिकारी ने बताया

मिली जानकारी के अनुसार, IndiGo एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली IndiGo फ्लाइट संख्या 6E2211 को IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली। सुचना मिलते ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर खाड़ी ले जाकर उसका निरिक्षण किया था। जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि सभी सुरक्षा जांच निरिक्षण होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में लाया जाएगा।

 

 

Leave a comment