छत्तीसगढ़: बीजापुर में 30 नक्सलवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 पर था 39 लाख का इनाम घोषित

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 30 नक्सलवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 पर था 39 लाख का इनाम घोषित
Last Updated: 14 मई 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बता दें कि इनमें से 9 नक्सली ऐसे हैं जिनके ऊपर 39 लाख का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पण करने के बाद इन नक्सलवादियों का कहना है कि वे आदिवासियों और माओवाद के अत्याचार के साथ उनकी विचारधारा से निराश हैं।

बीजापुर न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से प्रशासन के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज यानि मंगलवार को 30 नक्सलियों ने अपने आप को सरेंडर कर दिया है, इनमें से 9 नक्सली ऐसे हैं जिनके ऊपर 39 लाख का इनाम घोषित था। अब उनका कहना है कि वे सभी अब हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं।

पुलिस ने बताया इन इनामी नक्सलियों के खिलाफ कई अपराधों में स्थाई वारंट निकले हुए थे, इन सभी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, क्रप्फ, DIG एस. के. मिश्रा के सामने खुद को सरेंडर किया।

9 नक्सलियों पर रखा था इनाम

गौरतलब है कि जिन 30 नक्सलियों ने पुलिस को सरेंडर किया है उनमें से 9 नक्सलियों पर सरकार और पुलिस प्रशासन ने 39 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक नक्सली पर 18 स्थाई वारंट और एक अन्य पर कार्रवाई के दौरान 6 सठिया वारंट लंबित किया गया हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी पिछले 15 वर्षों से बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं, पुलिस टीम इनकी तलाश कर रही थी और साथ इनको को पकड़ने के लिए कई अभियान भी चलाए।

अब तक 180 नक्सलियों गिरफ्तार

बीजापुर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने subkuz.com टीम अन्य मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलवादियों के मिशन के दौरान 2024 में अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं, जबकि 76 ने अपने आप को सरेंडर किया है।

सुरक्षा बल के सख्त कानून के दबाव के चलते आज ये उसका परिणाम है कि अब नक्सली अपने आप को प्रशासन सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं और मूलभूत योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। शासन के नियमानुसार आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे ये सभी अपना जीवन यापन सही तरिके से शुरू कर सकें।

Leave a comment