यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण अग्निकांड, ढाबे समेत दो दुकाने भीषण आग की चपेट में

यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण अग्निकांड, ढाबे समेत दो दुकाने भीषण आग की चपेट में
Last Updated: 13 मार्च 2024

यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण अग्निकांड, ढाबे समेत दो दुकाने भीषण आग की चपेट में 

नोएडा की गौर सिटी में चार मूर्ति गोलचक्कर के पास मार्केट में स्थित एक ढाबे में बुधवार (13 मार्च)  सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई। आग ने ढाबे समेत दो  दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड मौके पर घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुटा है।

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा वेस्ट में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। नोएडा में गौर सिटी चार मूर्ति गोल चक्कर के पास स्थित शेरे पंजाब ढाबे में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसमान में चारों ओर काला धुआं छा गया। आस-पास के लोगों ने देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पहुंची। 

अग्निकांड से लाखो का नुकसान

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा यूपी के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके का है। गौर सिटी चार में एक शेर पंजाब नाम से ढाबा था। जिसमें आज यानि बुधवार को सुबह किसी कारण से आग लग गई। धीरे -धीरे आग ने भयानक रुप ले लिया। आग की लपटे आसमान में काले धुआं के रुप में फ़ैल गई। भीषण आग ने नजदीकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। बताया गया कि इस हादसे की वजह से ढाबे में रखे फर्नीचर और अन्य सामान के जलने से ढाबे के मालिक का लाखों का नुकसान हुआ है।

रोड पर आने जाने वालो ने जब देखा तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। पुलिस अधिकारी कर्मियों के साथ इस हादसे की जांच कर रहे हैं।

इससे पूर्व भी हुआ ऐसा हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी बीते सोमवार (11 मार्च) को नोएडा के गौर सिटी 16वें एवेन्यू के फ़्लैट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। इन आगजनी घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर विभाग की टीम ने एक फायर ऑडिट अभियान शुरू किया है। जिसे 15 दिनों के लिए चलाया जाएगा। इस अभियान को 11 मार्च से शुरू किया गया है। इसके तहत लोगों को अग्निकांड के हादसों से सुरक्षा करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। हादसे के बाद बिल्डिंग की जांच भी की जा रही है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News