यूपी न्यूज़: पीएम सरकार के बाद योगी सरकार का बड़ा तोहफा, होली से पहले यूपी राज्य कर्मचारियों के DA Hike में 4% का इजाफा
केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। होली से पूर्व योगी सरकार के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) 4% बढ़ाने का तोहफा दिया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को फ़ायदा होगा।
DA Hike: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के बाद मंगलवार को सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही अब राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी का आदेश भी दे दिया है। सूचना के मुताबिक, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA Hike) मार्च महीने के वेतन के साथ से दिया जाएगा। इसका लाभ 1 जनवरी,2024 से पेंशनधारकों और राज्य कर्मचारियों को मिलेगा।
18 लाख रे कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। जिसमें 10 लाख राज्य कर्मचारी और 8 लाख शिक्षों को शामिल किया गया है। इन राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 350 करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ने की जानकारी दी है। साथ ही कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का एरियर उनके अकाउंट में जमा कराया जाएगा, जबकि मार्च का महंगाई भत्ता (DA Hike) अप्रैल महीने में सैलरी के साथ दिया जाएगा।
पेंशन धारकों को भी मिलेगा लाभ
योगी सरकार के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी के फैसले से पेंशन धारकों को भी लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी 4 फीसदी बढ़ी हुई मिलेगी। हालांकि, बताया गया कि पेंशन लाभार्थियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं किया है। लेकिन इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के लोगों को बढ़ती महंगाई से काफी राहत मिलेगी।
यूपी सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (Additional Chief Secretary) दीपक कुमार ने इस आदेश को मंगलवार (12 मार्च) को ही जारी कर दिया। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य कर्मचारियों, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों और सहायता प्राप्त शिक्षण, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्ण कालिक कर्मचारियों को भरपूर लाभ मिलेगा।
मोदी सरकार ने भी डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी की
केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने भी बीते दिनों केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% बढ़ोतरी करने का एलान किया था। इसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला डीए (DA) 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया था। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के इस फैसले से सरकार के खजाने पर करीब 12,879 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।