Columbus

11 साल के बच्चे की नग्न अवस्था में मिली लाश, तालाब में तैरता मिला शव

🎧 Listen in Audio
0:00

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक 11 साल के बच्चे का शव नग्न अवस्था में तालाब में मिला। बच्चे के घरवालों ने बताया की वह खेलने के लिए घर से निकला था और  फिर वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा | जब उसकी तलाश चालू की गयी तो उसकी लाश एक नग्न अवस्था में मिली | यह घटना सीतापुर थाने के पास की हैं और इस मामले की जांच अभी जारी है |

चलता गांव निवासी मोहम्मद सगीर का बेटा मोहम्मद फरहान छठी कक्षा में अध्यन करता था। हर दिन की तरह शनिवार 1 जुलाई को भी वह शाम को खेलने के लिए निकला, लेकिन देर शाम होने पर भी वह घर नहीं लौटा | जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे सभी अपने स्तर पर उसकी तलाश करने लग गए और जब काफी घंटो की तलाश के बाद भी कोई सुराख नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी |

मौत का रहस्य उजागर करेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों को कहा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही ये पता लग सकेगा की आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई ?

Leave a comment