अजय जडेजा को जामनगर के शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी किया घोषित, उनके नाम पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

अजय जडेजा को जामनगर के शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी किया घोषित, उनके नाम पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन
Last Updated: 12 अक्टूबर 2024

अजय जडेजा को जामनगर के शाही सिंहासन का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया। जामनगर के शाही परिवार ने अजय जडेजा को अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है। जाम साहब शत्रुशाल्यसिंहजी महाराज ने पिछले शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) को एक पत्र जारी कर इस महत्वपूर्ण घोषणा की।

New Delhi: अजय जडेजा को जामनगर शाही सिंहासन का उत्तराधिकारी नामित किया गया। गुजरात स्थित जामनगर के शाही परिवार से संबंध रखने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को शाही परिवार ने अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है। जाम साहब शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने इस महत्वपूर्ण घोषणा को एक पत्र के माध्यम से पिछले शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) को जारी किया।

अजय जडेजा का जन्म 1971 में जामनगर में हुआ, जिसे पहले नवानगर के नाम से जाना जाता था। अजय जडेजा के पिता, दौलतसिंह जी जडेजा, शत्रुसाल्यसिंह जी के चचेरे भाई हैं।

अजय जडेजा को शत्रुशाल्यसिंह जी ने क्या कहा?

अजय जडेजा को शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित करते हुए शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने अपने पत्र में लिखा है कि दशहरा का पर्व, जो कि पांडवों के वनवास से लौटने की विजय का प्रतीक है, हमारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर मैंने अपनी समस्याओं का समाधान भी कर लिया है। अजय जडेजा ने उत्तराधिकारी बनने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जामनगर के लोगों के लिए

एक वरदान साबित होंगे और अपनी पूरी dedicação से उनकी सेवा करेंगे। मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।

अजय जडेजा के नाम पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

अजय जडेजा के रिश्तेदार रहे पूर्व क्रिकेटर के.एस.रणजीतसिंह जी और के.एस.दुलीपसिंह जी के नाम पर भारत में क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। रणजीतसिंह जी के नाम पर अभी भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जो देश में क्रिकेट के प्रमुख टूर्नामेंटों में से एक है। वहीं, दुलीपसिंह जी के नाम पर दुलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर

अजय जडेजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने देश के लिए कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले। इस दौरान, उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन बने। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने में सफलता हासिल की। जडेजा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News