चुनाव आयोग ने शनिवार (१६ मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कर दिया है। इसमें सिक्किम (32 सीट), ओडिशा (147 सीट), आंध्र प्रदेश (175 सीट) और अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा।
ईटानगर: चुनाव आयोग ने शनिवार (१६ मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही चार राज्यों (सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश) में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, उनमें राज्य सभा सीट अरुणाचल प्रदेश (60 सीट), सिक्किम (32 सीट), ओडिशा (147 सीट) और आंध्र प्रदेश (175 सीट) पर चुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शुक्ला ने Subkuz.com के पत्रकार से वार्तालाप करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही अरुणाचल प्रदेश की सभी विधानसभा ६० सीटों पर भी एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। इनके नतीजों की घोषणा भी लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 जून को होने वाली थी लेकिन अब उसे बदल दिया है, इनका नतीजा २ जून को घोषित होगा।