आयकर विभाग के अधिकारीयों ने रामस्वरूप के घर के साथ दक्षिण कोलकाता में चार अलग-अलग स्थानों पर भी छापेमारी की है. विभाग की टीम ने ईडन रियल एस्टेट और मल्टीकान रियल एस्टेट नाम की दो संस्थाओं के कार्यालय पर छापा मारा हैं।
कोलकाता: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार (२० मार्च) को बंगाल के बिजली और आवास मंत्री अरूप कुमार विश्वास के छोटे भाई राम स्वरूप विश्वास के आवास और अन्य ठिकानों पर बड़े जोर-सोर के साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों के साथ आयकर अधिकारियों की एक टीम दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित स्वरूप बिस्वास के घर पर पहुंची।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि बिस्वास के आवास और ठिकानों के साथ-साथ आयकर विभाग ने दक्षिण कोलकाता में चार अलग-अलग स्थानों पर भी रेड डाली है। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान की गई तलाशी अभियान के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। अन्य चार ठिकानों ईडन रियल एस्टेट और मल्टीकान रियल एस्टेट नामक दो संस्थाओं के कार्यालय पर छापा मारा हैं।
विभाग ने की डॉक्युमेंट की जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इन दोनों संस्थाओं के खिलाफ लोगों के जमा रुपये हजम कर जाने की शिकायतें हैं। आयकर अधिकारी इस बात को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि इन दोनों रियल एस्टेट संस्थाओं से राम स्वरूप विश्वास का कोई संबंध है या फिर नहीं। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने बिस्वास के घर में घुसकर वहां पर मिले विभिन्न दस्तावेजों की जांच की है। राज्य के बिजली मंत्री के भाई होने के नाते बिस्वास का दक्षिण कोलकाता के टालीगंज से संचालित होने वाले टालीवुड पर बहुत ज्यादा प्रभाव हैं।