Himachal Pradesh News: देव गहरी की अगुवाई में निकाली जाएगी शोभायात्रा, देवी-देवता बढ़ाएंगे शान, जोगेंद्रनगर मेले की तैयारी हुई पुरी

Himachal Pradesh News: देव गहरी की अगुवाई में निकाली जाएगी शोभायात्रा, देवी-देवता बढ़ाएंगे शान, जोगेंद्रनगर मेले की तैयारी हुई पुरी
Last Updated: 22 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश मेले के उपलक्ष में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ताओ और विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहली शोभायात्रा एक अप्रैल को देवी-देवताओं की सानिध्य में दोपहर करीब दो-तीन बजे रामलीला मैदान से स्टार्ट की जाएगी। दूसरी एवं आखिरी शोभायात्रा पांच अप्रैल को निकलेगी। जोगेंद्रनगर मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जोगेंद्रनगर: राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले के उपलक्ष में निकाली जाने वाली शोभायात्रा में चौहारघाटी के अराध्य देव हुंरग नारायण, देव पशाकोट नारायण, देव गहरी नारायण की अगुवाई में मंडी और बिलासपुर के 99 देवी-देवता शोभायात्रा की शान में चार चांद लगा देंगे। मेला समिति की ओर से देवताओं को आमंत्रण पत्र भी भेज दिए गए हैं।

ये देवी-देवता करंगे शोभायात्रा की अगुवाई

सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए के पद्धर के अराध्य देव सूत्राधारी, देव गहरी कुटगढ़, देव कमरूनाग, माहुंनाग, देवी नैना, मां बंडेरी के अलावा देवी जालपा समेत मंडी और बिलासपुर से संबंध रखने वाले अराध्य देवी और देवताओं के मंदिर में अधिकारिक तौर पर निमंत्रण भेजे गए हैं। बुधवार को मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि देवी चतुर्भुजा, देवी अंबिका, शक्ति स्वरूप चामुंडा देवी, महाकाली चामुंडा देवी, देवा पायडल और देवी आशापुरी को भी मेला समिति ने शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया हैं।

दो दिन निकलेगी शोभायात्रा

जानकारी के अनुसार पहली शोभायात्रा एक अप्रैल को देवी-देवताओं के सानिध्य में दोपहर करीब दो-तीन बजे रामलीला मैदान से स्टार्ट होगी। दूसरी और आखिरी शोभायात्रा पांच अप्रैल को निकलेगी। मेले का शुभारंभ और समापन राम लीला खेल मैदान में होगा। मेले के दौरान देव सांस्कृतिक और अन्य रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। देवलुओं के ठहरने के पुख्ता इंतजाम प्रबंध मेला समिति की ओर से किया जाएगी।

Leave a comment