Bihar: रोहतास में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने घर को किया राख, 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत

Bihar: रोहतास में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने घर को किया राख, 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत
Last Updated: 11 अप्रैल 2024

बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को एक घर में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे और दो महिलाएं थी। घर में आग पास के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी।

रोहतास, बिहार: बिहार में रोहतास जिले में मंगलवार (9 अप्रैल) को एक घर में आग लगने दर्नाक हादसा हुआ है। झोपडी नुमा घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 बच्चों सहित 7 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नासरीगंज उपमंडल के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि आग लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

परिवार के 7 सदस्य आग में झुलसे

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि मृतकों का घर ट्रांसफार्मर के पास में होने की वजह से उसकी चिंगारी से पूरा घर जल कर रख होगया। हादसे के समय घर में मौजूद परिवार के लोग आग की चपेट में गए। जिनमें सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पुष्पा देवी (30), उनकी दो बेटी - गुड़िया (2) और काजल कुमारी (4), उनके बेटे बजरंगी कुमार (6 वर्ष) के रूप में हुई। अन्य मृतकों में कांति कुमारी (6), शिवानी (3) और माया देवी (25) शामिल हैं, जो पुष्पा देवी की रिश्तेदार बताई जा रही हैं।

मजदूरी के सिलसिले में आए थे

पुलिस जानकारी के अनुसार मिडिया को बताया कि आग में झुलसी एक अन्य महिला राजू देवी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने कहा,'जब घर में आग लगी तो सभी लोग झोपडी के अंदर थे। सूचना मिलते ही मामले से संबंधित अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने subkuz.com टीम को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बताया कि हादसे की चपेट में आने वाले सभी भोजपुर के निवासी थे। वे मजदूरी के सिलसिले में कुछ समय से सासाराम इलाके के इब्राहिमपुर गांव में एक झोपड़ी में रहते थे।

Leave a comment