Bihar Accident News: मोहनिया GT रोड पर हुआ बड़ा हादसा, खड़े ट्रक को अनियंत्रित बस ने मारी जोरदार टक्कर; UP के तीन तीर्थयात्रियों की मौत

Bihar Accident News: मोहनिया GT रोड पर हुआ बड़ा हादसा, खड़े ट्रक को अनियंत्रित बस ने मारी जोरदार टक्कर; UP के तीन तीर्थयात्रियों की मौत
Last Updated: 8 घंटा पहले

 

बिहार के कैमूर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हुई, जब एक यात्री बस ने एक ट्रक से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल, मोहनिया में किया जा रहा हैं।

मोहनिया: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना रविवार की सुबह बरहुली गांव के पास जीटी रोड पर हुई, जब खड़े ट्रक में एक यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से थे और गया में पिंडदान करने के बाद वापस लौट रहे थे।

हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला गया। इस दौरान जीटी रोड के एक लेन पर वाहनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा।एनएचएआई कर्मी अशोक कुमार पात्रा और आशीष कुमार ने बताया कि पुसौली के पास एक दाल लदा ट्रक खड़ा था, जो यूपी से गया की ओर जा रहा था। इसी बीच, एक आलू लदा ट्रक, जो यूपी से कुदरा की ओर जा रहा था, ने पीछे से इस खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से आलू लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक के खलासी राम अभिलाष यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक पवन कुमार यादव (40) घायल हो गया। दोनों अमेठी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर और खलासी को निकाला ट्रक से बाहर

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची एनएचएआई टीम ने एंबुलेंस और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। हालांकि, खलासी राम अभिलाष यादव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। चालक पवन कुमार यादव को इलाज के लिए पुसौली के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कुदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस कर्मियों ने खलासी के शव को कुदरा पुलिस को सौंप दिया। कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को खलासी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, भभुआ में कराया गया। मृतक और घायल के परिवार वालों को रात में ही घटना की सूचना दे दी गई थी। खलासी के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News