Columbus

Bihar Flood: शिवहर में हाहाकार... बागमती नदी का उफान, तबाही के मंजर पर जिला प्रशासन की निगरानी

🎧 Listen in Audio
0:00

बिहार के शिवहर में बागमती नदी बारिश के बाद उफान पर गई है। नदी लाल निशान से 2.22 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे तटबंधों में रिसाव हो रहा है और कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र दर्जनों गांवों को खाली करा दिया है। इससे ग्रामीणों में चिंता फैल गई है और उन्हें सुरक्षित स्थलों पर भेजा जा रहा है।

Bihar: बिहार के शिवहर में हुई वर्षा के बाद बागमती नदी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में, बागमती नदी लाल निशान से 2.22 मीटर ऊँची बह रही है। तटबंधों में कई स्थानों पर रिसाव हो रहा है। पिपराही प्रखंड के बेलवा में सुरक्षा तटबंध में रिसाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मीनापुर बलहा, मोहारी, मझौरा, पुरनहिया प्रखंड के कटैया, दोस्तियां और अदौरी समेत कई क्षेत्रों में तटबंधों में आए रिसाव के कारण ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है।

स्थिति पर जिला प्रशासन की निगरानी

जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बागमती नदी का जलस्तर 90 सेंटीमीटर तक खतरे के स्तर तक पहुँच चुका है। जल संसाधन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन ने सभी स्थानों पर निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। अब तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। केवल पंचायत क्षेत्र हमारा तटबंध के समीप है, जहाँ बराही गांव तक जलस्तर बढ़ चुका है और पानी प्रवेश कर चुका है। जिला प्रशासन वहाँ के निवासियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

खतरे के निशान पर बागमती नदी

बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में, यह खतरे के निशान से 108 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। बराही गाँव के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। निरंतर बारिश के चलते शिवहर शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। जिला किसान मैदान और जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने भी हालात गंभीर बने हुए हैं। शिवहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। पिछले तीन दिनों की निरंतर बारिश ने शिवहर को जलमग्न कर दिया है।

Leave a comment