Bihar News: आज शाम 6:30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 21 मंत्री लेंगे शपथ

Bihar News: आज शाम 6:30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 21 मंत्री लेंगे शपथ
Last Updated: 17 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में BJP-JDU कोटे से विधायक मंत्री की शपथ लेंगे। आज यानि शुक्रवार शाम 6:30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Nitish Cabinet Expansion, Patna : बिहार में आज सीएम नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि BJP-JDU से करीब 21 नए मंत्री शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। बिहार यूनिट के पास BJP ने मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की लिस्ट भेज दी है। इसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं।

सीएम नीतीश की डिप्टी सीएम से मुलाकात

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर BJP से नियुक्त किए जाने वाले मंत्री नेताओं की लिस्ट सौंपी है। BJP कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं में नीरज कुमार, अरुणा देवी, संतोष सिंह, राजू सिंह, हरि सहनी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, अलोक रंजन और मंगल पांडेय भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए शामिल हो सकते हैं। वहीं, JDU के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयारकी गई है, जिसमें सुनील कुमार, मदन सहनी, अशोक चौधरी, मदन सहनी, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, जमा खान और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है।

 बिहार सीएम पद की 9वीं बार ली थी शपथ : नीतीश

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने करीब डेढ़ महीने पहले 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 28 जनवरी 2024 को नीतीश ने RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी (BJP) के साथ नई सरकार का गठन किया था। बीजेपी की ओर से ही प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई थी। बता दें कि सीएम नीतीश की इस नई सरकार में 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

Leave a comment