Frog Viral News: जिंदा मेंढक की पीठ पर उगे मशरूम, इसे देखकर वैज्ञानिक भी हुए हक्का-बक्का

Frog Viral News: जिंदा मेंढक की पीठ पर उगे मशरूम, इसे देखकर वैज्ञानिक भी हुए हक्का-बक्का
Last Updated: 17 मार्च 2024

कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर गहरी तलहटी में वैज्ञानिक शोध के दौरान एक ऐसा जिन्दा मेंढक मिला है, जिसकी पीठ पर मशरूम उग रहे हैं.

कर्नाटक: कहते हैं कि कुदरत का करिश्मा देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है,जब प्रकृति अपने रहस्यों पर से कपडा उठाती है तो उसे देखकर लोग हैरानी हो जाते है. इंटरनेट मीडिया की इस दुनिया में हर समय अक्सर ऐसी एक से बढ़कर एक अचंभित (हैरान) कर देने वाली आश्चर्यजनक और दुर्लभ चीजें देखने को मिलती रहती हैं. 

बताया कि कुदरत के इस करिश्मे को देखकर लोगों की आंखे फट जाती है और उस पर यकीन करन भी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हम सब अचंभित रह जाएंगे. वैज्ञानिकों को कर्नाटक के पश्चिमी घाट के घने जंगलों की तलहटी में शोध कार्य के दौरान एक हैरान कर देने वाला मेंढक देखने को मिला है, जिसे देखकर खुद वैज्ञानिक भी आश्चर्य चकित हो गए क्योकि उस मेंढक की पीठ पर एक मशरूम उगा हुआ हैं.

जिंदा मेंढक की पीठ पर उगे मशरूम

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मेंढक दुर्लभ प्रजाति का है. कहां कि मेंढक के शरीर के बाएं ओर पर एक मशरूम उगा हुआ है, साइंटिस्ट ने कहां कि ऐसे मशरूम केवल सड़ी-गली लकड़ियों पर उपजते हैं. मेंढक की पीठ उगे हुए मशरूम को देखकर वैज्ञानिक खुद आश्चर्य चकित रह गए.

वैज्ञानिक ने बताया कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब किसी जिंदा जीव के शरीर पर कोई पादप-पुष्प उग रहा है जानकारी के मुताबिक पिछले साल जून 2023 में विश्व वन्यजीव कोश (Worldwide Fund for Nature - WWF) के रिसर्चर्स के दौरान इस मेंढक को देखा गया था, जिसकी पहचान 'राव्स इंटरमीडिएट गोल्डन बैक्ड फ्रॉग' (Rao's Intermediate Golden-backed Frog) के रूप में हुई है.

मेंढक को देखकर वैज्ञानिक भी हुए हैरान

जानकारी के अनुसार इस अदभूत और हैरान करने वाले इस मेंढक के बारे में 'रेप्टाइल्स और एंफीबियन्स' (Reptiles & Amphibians) नाम के वैज्ञानिक ने एक जर्नल रिपोर्ट में जानकारी दी कि कर्नाटन और केरल के विशाल जंगलों की तलहटी में मेंढक की ये विशेष प्रजाति देखने को मिलती है. रिसर्चर्स के दौरान अब तक इस तरह की प्रजाति के 40 से अधिक मेंढक देख चुके हैं. लेकिन जिंदा मेंढक की पीठ पर मशरूम पहली बार उगता देखकर रिसर्चर्स भी हैरान ही गए.

वैज्ञानिकों ने बताया कि मेंढक की पीठ पर उपजा हुआ मशरूम बोनट प्रजाति का है, जो मुख्यत मरे हुए कार्बनिक पदार्थों पर उगते हैं. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक हर प्रकार की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ये अद्भुत शोध का विषय है. सोशल मीडिया मात्र 43 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोगों  के दिमाग में बहुत से सवाल उठ रहे हैं I

Leave a comment