Visakhapatnam: एक और ट्रैन हादसा! तिरुमाला एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भीषण आग, जांच के दिए आदेश
विशाखापट्टनम से एक ट्रैन हादसे की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तिरुमाला एक्सप्रेस के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई। बाकायदा ट्रैन के डिब्बे खाली मिले। इस घटना की सुचना मिलते ही आग को तुरंत बुझा दिया गया। यह घटना सुबह करीब 10 बजे घटी है। बचावकर्मियों ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ।
Visakhapatnam Train Fire: आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रैन हादसा होने से बच गया। खबरों के हिसाब से तिरुमाला एक्सप्रेस (Tirumala Express fire) के खाली चार डिब्बे में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के दौरान ट्रेन के डिब्बे खाली होने की वजह से किसी को कोई नुकसन नहीं हुआ हैं।
4 डिब्बों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही इसे फ़ौरन बुझा दिया गया। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई है। विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने कहा कि विजाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस के चार डिब्बों में भयंकर आग लग गई। लेकिन उन डिब्बों में कोई यात्री मौजूद नहीं था, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी सुरक्षित हैं।
स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने दी जानकारी
अग्निशमन के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने इसकी इस हादसे की एफआईआर भी दर्ज करने की बात कही। आग लगने का कारण जानने के लिए घटनास्थल पर फोरेंसिक साक्ष्यों जांच की और उनका कहना है कि इसके पीछे शॉर्ट सर्किट या अन्य कोई कारण हो सकता है।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड को दी सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक वाल्टेयर डिवीजन के (DRM) ऑफिसर प्रसाद ने बताया कि इन खाली डिब्बों को रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो जाना था। इन्हे इस प्लेटफॉर्म पर रखा दिया गया था और सुबह के करीब 9 बजे प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे RPF कर्मचारियों ने धुएं की झलक देखी। इसके तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया और स्टेशन पर मौजूद बाकि कर्मचारियों को भी सूचित किया। अन्य लोगो आग बुझाने का प्रयास किया। आग के भुजते ही प्रोटोकॉल के अनुसार दो बगल के कोचों को छोड़कर, बाकी रेक को फ़ौरन कोचिंग डिपो में ले जाया गया।