Bihar Politics News: पीएम मोदी ने चिराग-मांझी और ललन सिंह पर जताया भरोसा; नीति आयोग की नई टीम में इनको दी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी जानकारी

Bihar Politics News: पीएम मोदी ने चिराग-मांझी और ललन सिंह पर जताया भरोसा; नीति आयोग की नई टीम में इनको दी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 17 जुलाई 2024

सांसद चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और ललन सिंह पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है। केंद्र सरकार ने नीति आयोग की नई टीम में इन तीनों मंत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सियासी गलियारों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिराग, मांझी और ललन सिंह के नीति आयोग का सदस्य चुने जाने के बाद बिहार को स्पेशल स्टेट मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

पटना/नई दिल्ली: केंद्र सरकार में मंत्री बने चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की काबिलियत को ध्यान में रखकर इन तीनो को नीति आयोग का सदस्य चुना गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जुलाई (मंगलवार) को नीति आयोग की नई टीम कागठन किया। केंद्र सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नीति आयोग का नया पदेन सदस्य बनाया गया। वहीं बिहार से ललन सिंह, चिराग पासवान और मांझी को भी सदस्य बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के मंत्री श्री जीतन राम मांझी, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री श्री ललन सिंह और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान को इस बार नीति आयोग में शामिल कर लिया गया हैं।

क्या बिहार को मिल सकता है स्पेशल स्टेटस का दर्जा?

सियासी गलियारों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीडिया ने बताया कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और राजीव रंजन इन तीनों केंद्रीय मंत्रियों के नीति आयोग में शामिल होने के बाद बिहार को स्पेशल स्टेट बनाने की डिमांड और ज्यादा तवज्जो मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहां था कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या फिर विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करने वाला आदेश हो सकता हैं।

नीति आयोग में शामिल सदस्य

नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी, नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू को शामिल किया गया है। जबकि नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों के पद में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया हैं।

राष्ट्रपति भवन की अधिसूचना के आधार पर प्रधानमंत्री ने नीति आयोग का पुनर्गठन करते हुए नए सदस्य के रूप में सुमन के. बेरी उपाध्यक्ष पद, वीके सारस्वत, रमेश चंद, वीके पाल और अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य को स्थिर रखा हैं वहीं पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को शामिल किया गया हैं। बता दें नीति आयोग केंद्र सरकार के 'थिंक टैंक' के रूप में लगातार कार्य करता है। यह केंद्रीय और राज्य स्तर पर बनी सरकारों को सलाह और आदेश देता हैं।

Leave a comment