ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बता दें कि राशन कार्ड में दर्ज जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा वे आगे आने वाले समय में खाद्यान लाभ से वंचित होगें।
Ration Card Holder eKYC : बिहार के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अब राशन कार्ड में अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों को e-KYC कराना अनिवार्य हो गया है। बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगर अब तक धारकों ने e-KYC नहीं करवाई है तो 15 जून तक करवाने का निर्देश दिया है। अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो लाभार्थियों को खाद्यान्न लाभ लेने से वंचित होना पड़ सकता है।
आपूर्ति पदाधिकारीयों की बैठक
मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशनकार्ड धारकों कार्ड में e-KYC करवानी होगी। सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में मौजूद सदर प्रखंड क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों को यह निर्देश दिया। बता दें कि, राशन डीलरों की दुकान पर चल रहे e-KYC कार्यों की समीक्षा करते हुए SDO ने शहरी क्षेत्र की गति पर संतोष जताया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इस निर्देश को मानने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की और ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों को इस काम को गंभीरता पूर्वक करने का आदेश दिया।
15 दिनों का दिया समय
subkuz.com को बताया गया कि मीटिंग के दौरान SDO से सभी डीलरों को 15 दिनों में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही e-KYC कराने के लिए प्रत्येक कार्ड धारकों को जागरूक करने के लिए कहा। बताया कि सभी धारकों को समझाया जाए कि राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं होगी, वे भविष्य में खाद्यान लाभ से वंचित होगें।
बता दें कि अगर परिवार का कोई सदस्य बाहर हैं तो उनके परिवार के मुखिया को उन्हें बुलाकर e-KYC के लिए बतायें। शुक्रवार को हुई इस बैठक में सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवम पुरी गोस्वामी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस डीलर भी मौजूद थे।
KYC नहीं करवाते हैं तो कार्ड ब्लॉक
बताया जा रहा है कि अगर राशन कार्ड धारक e-KYC नहीं करवाते हैं तो उनका राशन कार्ड अस्थायी तौर पर ब्लॉक हो जाएगा, अर्थात राशन कार्ड से उनका नाम स्वत: हटा दिया जाएगा। इससे धारकों को राशन लेने में परेशानी हो सकती है, ऐसे में सभी राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से निशुल्क e-KYC करा लें।