Bokaro Accident News: लापरवाही पड़ी जान पर भारी, ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे मिस्त्री के शरीर में दौड़ा करंट, बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा कर्मी

Bokaro Accident News: लापरवाही पड़ी जान पर भारी, ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे मिस्त्री के शरीर में दौड़ा करंट, बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा कर्मी
Last Updated: 31 मई 2024

बोकारो में गुरुवार की रात तेज आंधी बारिश से कई जगह बिजली के तार और खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद बिजली मिस्त्री मुमताज खान विभाग को जानकारी दिए बिना ही गांव में लगे ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने के लिए चला गया था। उसी दौरान बिजली सप्लाई शुरू होने से मुमताज बुरी तरह से झुलस गया।

बोकारो: झारखंड के नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में सॉर्टशर्किट होने के कारण शुक्रवार (३१ मई) की सुबह तार जोड़ने के दौरान चिरुडीह के रहने वाले सह निजी बिजली मिस्त्री मुमताज खान अंसारी करंट लगने से झुलस गया। बताया गांव में गुरुवार की रात तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगह बिजली के तार और खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बिना सोचे समझे उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में पहुंचाया।

लापरवाही से हुआ हादसा

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि डाॅक्टर विजय कुमार ने जख्मी मुमताज खान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चास में रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की आधी रात को तेज आंधी और बारिश से कई जगह बिजली तार और खंभे गिर गए, जससे बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली विभाग का सह कर्मचारी मुमताज विभाग को जानकारी दिए बिना ही शुक्रवार की सुबह बिना गांव में लगे ट्रांसफर्मर में तार जोड़ने के लिए पहुंच गया।

बुरी तरह से झुलस गया मुमताज

जानकारी के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के दौरान बिजली विभाग की ओर से बिजली सप्लाई शरू कर दी गई। इससे ट्रांसफार्मर में तेज आवाज होने लगी और जलने लगा। करंट की चपेट में आने से मुमताज खान बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बांस की मदद से उसे बिजली करंट की चपेट से मुक्त कराया। उसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने मुमताज खान को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a comment