Chandigarh News: चंडीगढ़ की जनता को दी जाएगी फ्री बिजली, नवनिर्वाचित सांसद मनीष कुमार तिवारी ने बिजली विभाग से की अपील, जानें...

Chandigarh News: चंडीगढ़ की जनता को दी जाएगी फ्री बिजली, नवनिर्वाचित सांसद मनीष कुमार तिवारी ने बिजली विभाग से की अपील, जानें...
Last Updated: 08 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस के मनीष कुमार तिवारी भारी मतों से जीत हसिल की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यदि एनडीए सरकार 75 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन दे सकती है तो केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली क्यों नहीं दे सकती?

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद मनीष कुमार तिवारी ने शुक्रवार (7 जून) को अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए चंडीगढ़ में बिजली विभाग की ओर से दरों में की गई बढ़ोतरी को अनुचित और बेबुनियादी बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि संयुक्त विद्युत नियामक आयोग को इस प्रस्ताव को प्रारंभिक स्तर पर ही रोक देना चाहिए।

300 यूनिट तक फ्री बिजली मिले

सांसद मनीष कुमार तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहां कि मैं जेईआरसी ( संयुक्त विद्युत नियामक आयोग) से वास्तव में स्वतंत्र रूप से 20,000 रुपये प्रति माह से कम आय रखने वाले घरों का डेटा प्राप्त करने और चंडीगढ़ बिजली विभाग को उन्हें हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्देश देने के लिए विभाग से अपील करता हूं। जानकारी प्राप्त करने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़े ग्रामीण विकास मंत्रालय के पास पहले से ही उपलब्ध हैं।

राशन फ्री तो बिजली भी हो फ्री

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार तिवारी ने पोस्ट में लिखा कि यदि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार 75 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे सकती है तो केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ उन लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी तो दे सकती हैं. जिन लोगों को फ्री बिजली की जरूरत है  उन्हें सहायता देंना आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि यदि मुफ्त भोजन उन लोगों को मिल रहा है तो मुफ्त बिजली भी देनी चाहिए।

Leave a comment