Chhattisgarh: मुंगेली में बड़ा हादसा! निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी 

Chhattisgarh: मुंगेली में बड़ा हादसा! निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी 
Last Updated: 19 घंटा पहले

मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। 8 मजदूरों की मौत की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चिमनी गिरने से 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए हैं। हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने राहत पहुंचाने के लिए अतिरिक्त टीमें भेजी हैं। हादसे में 9 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा 

प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जा रही थी, तभी चिमनी गिर गई और कई मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी मदद की। आस-पास के जिलों से आपदा प्रबंधन टीमें बुलाई गईं और जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंगेली प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा से अतिरिक्त आपदा प्रबंधन टीमों को मौके पर भेजा गया है। बचाव कार्य में तेजी से काम किया जा रहा है और मलबे को हटाने का कार्य जारी है। इस हादसे में और अधिक मजदूरों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि हादसे में अधिक नुकसान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मलबे को हटाकर फंसे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। कई मजदूरों के शव मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी राहत कार्यों में शामिल हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को किया नियंत्रित

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तरफ से हादसे की सूचना मिलते ही राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जिले के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि हादसे में घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी जा चुकी है और रेस्क्यू कार्य की निगरानी की जा रही है।

Leave a comment