फरीदाबाद: CM खट्टर ने सूरजकुंड में हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ लोगों का जोश

फरीदाबाद: CM खट्टर ने सूरजकुंड में हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ लोगों का जोश
Last Updated: 07 मार्च 2024

फरीदाबाद: CM खट्टर ने सूरजकुंड में हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ लोगों का जोश 

फरीदाबाद के सुरजकुंड में रविवार (३ मार्च) को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुबह 7:40 बजे इसका शुभारंभ किया। बताया कि खराब मौसम के कारण मैराथन को शुरू होने में कुछ समय की देरी हुई। इस मैराथन समारोह के दौरान बॉक्सर मैरीकॉम और शूटर मनु भाकर भी मौजूद रहीं। बताया की मैराथन में 20 किमी 10 किमी और 5 किमी की रेश हुई। बारिश के बीच भी लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला हैं।

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मैराथन समारोह के दौरान बारिश ने खलल डाल रही थी लेकिन उसके बाद भी लोगों में जोश काम नहीं हुआ। इस मैराथन के लिए एक लाख दस हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण (Registration) कराया था।

मंत्री और विधायक ने लिया मैराथन में भाग

जानकारी के अनुसार रविवार को मैराथन में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राजेश नगर से विधायक सीमा कुमारी त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार वोहरा सहित अन्य लोगों ने मैराथन में शिरकत करने पहुंचे है. मैराथन के दौरान लोगों के बीच गजब का उत्साह और जोश देखने को मिल रहा था. इस दौरान हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी, लेकिन बारिश भी लोगों के जोश को काम नहीं कर पाई और सभी लगातार दौड़ते रहे।

 

 

Leave a comment