राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार (25 मार्च) तड़के-तड़के गौ तस्करी करने का शक (संदेह) होने पर स्थानीय लोगों ने हरियाणा के रहने वाले चार लोगों की जोरदार पिटाई कर दी।
जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार (२५ मार्च) तड़के (सुबह) गौ तस्करी करने के संदेह में स्थानीय लोगों ने हरियाणा के रहने वाले चार लोगों की जोरदार ढुलाई कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि गौ तस्करी की घटना अलवर के खुशखेड़ा गांव में सुबह दिन उगाळी करीब 3 बजे हुई। SHO (स्टेशन हाउस ऑफिसर) विजयपाल सिंह ने कहां कि गौ तस्करी करने के आरोप में चारों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
मारपीट में चारो आरोपित जख्मी
जनकारी के मुताबिक सूचना के बाद मौका वारदात पर पहुंची पुलिस को चारों आरोपित जख्मी अवस्था में मिले थे. पुलिस टीम ने चारों घायलों को इलाज के लिए घायल अवस्था में नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद मौके से सात गायों को बंधन से मुक्त कराया और गांव के गौशाला में भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर लोगों को आते हुए देखने के बाद चारों भागने लगे और पड़ते-गिरते हुए जख्मी हो गए. पुलिस के सूत्रों का दावा है कि गांव वालो ने मिलकर इनकी पिटाई की हैं।
गौ तस्करी मामले की तहकीकात जारी
मामले की तहकीकात करते हुए SHO ने कहां कि चारों आरोपी गायों की तस्करी कर रहे थे। वाहनों को पकड़ने वाले स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि भागने की कोशिश में चारों लोग जख्मी हो गए। मेडिकल जांच और छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पिटाई करने वालों में स्थानीय लोगों का हाथ है या नहीं। चारों युवक के खिलाफ गौ तस्करी करने मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के निवासी है, उनकी पहचान आरिफ सैयद, गफ्फार खा, सलीम शेख और हबीब खान के रूप में हुई है।