बिहार: सीटेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक, BPSC TRE 3.0 में करे आवेदन

बिहार: सीटेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक, BPSC TRE 3.0 में करे आवेदन
Last Updated: 18 फरवरी 2024

बिहार: सीटेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक, BPSC TRE 3.0 में करे आवेदन 

बिहार में CBSE (Central Board of Secondary Education) ने CTET (Central Teacher Eligibility Test) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) के तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते है. शिक्षा विभाग बीपीएससी के 86474 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति करेगा. आयोग के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि तक क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करे रिजल्ट चेक

1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद 'CTET JANUARY- 2024 Result' लिंक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद नया पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें।

4. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

5. रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

किस कक्षा के लिए कितनी वेकेंसी?

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण में 86474 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी गई है. तथा सामान्य प्रशासन विभाग अगले दो-तीन दिन में यह अधियाचना औपचारिक तौर पर बिहार लेाक सेवा आयोग को भेज देगा।

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा एक से पांच में 28026 पद, कक्षा 6 से आठ में 19057 पद, कक्षा 9 से 10 में 17018 पद और कक्षा 11 से 12 वीं में 22373 अध्यापक के पद पर खाली (रिक्त) है. इन पदों के लिए बीपीएससी आनलाइन आवेदन 23 फरवरी स्वीकार करेगा। तथा इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News