चूरू: दिव्यांगों को मिलेगा यूडीआईडी (Unique Disability ID) कार्ड, 23 जनवरी से लगेगा शिविर

चूरू: दिव्यांगों को मिलेगा यूडीआईडी (Unique Disability ID) कार्ड, 23 जनवरी से लगेगा शिविर
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

चूरू: दिव्यांगों को मिलेगा यूडीआईडी (Unique Disability ID) कार्ड, 23 जनवरी से लगेगा शिविर 

चूरू में विशेष योग्यजन निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार 23 जनवरी से 28 फरवरी तक जिले में दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि  23 जनवरी को चूरू ब्लॉक, 30 जनवरी को सुजानगढ़, 05 फरवरी को राजगढ़, 09 फरवरी को बीदासर, 13 फरवरी को सरदारशहर, 19 फरवरी को रतनगढ़ और  28 फरवरी को तारानगर ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर का आयोजन होगा। शिविरों का मुख्य प्रभारी अधिकारी ब्लॉक संबंधित SDM को बनाया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक (Assistant Director) अरविंद ओला ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार द्वारा  संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उनकी पहचान के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाना हैं। वर्तमान समय में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित अधिकांश योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होता है, इसलिए इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यह यूडीआईडी (Unique Disability ID ) कार्ड बनवाना जरुरी है।

सहायक निदेशक के अनुसार

सहायक निदेशक (Assistant Director) ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति अपनी एसएसओ आई.डी. (SSO ID) से स्वयं अथवा ई-मित्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। यूडीआईडी (Unique Disability ID )  कार्ड बनाने हेतु मूल दस्तावेज (Document) आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, जन आधार कार्ड, मूल निवास, आय का घोषणा पत्र संलग्न (Attached)करने होंगे। जन आधार कार्ड के बिना यूडीआईडी कार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाएंगे। बताया कि यूडीआईडी कार्ड जारी होने के उपरांत डाक के माध्यम से घर बैठे ही कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 1563694 दिव्यांगजन निवास करते हैं, उनमें से केवल 85 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों के ही यूडीआईडी कार्ड जारी हुए हैं। वर्तमान में दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। RPWD एक्ट, 2016 के अनुसार दिव्यांगता की श्रेणी 07 से बढ़ाकर 21 कर दी गयी हैं। इन श्रेणियों में अंधा, अल्प दृष्टि, कुष्ठ रोग मुक्त, बहरा (सुनने में असमर्थ), चलन निःशक्तता, बौनापन, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता, प्रमस्तिक घात, मांसपेशीय दुर्विकास, क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कन्डीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, वाक् एवं गूंगा, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, सीकल सैल डीजिज, बहु निःशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित, पार्किसंस रोग यह व्यक्ति दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं।

बताया है कि दिव्यांगों का पंजीकरण बढ़ाने एवं दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड (Unique Disability ID ) जारी कर पात्रतानुरूप विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित योजनाओं से जोड़ने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। ओला ने बताया कि कैम्पों के सफल आयोजन हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी (Sub Divisional Officer) , आवश्यक चिकित्सकीय दल, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, नगरीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विविध अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Leave a comment