चूरू: "सड़क सुरक्षा अभियान" के तहत निकाली जागरूकता रैली

चूरू:
Last Updated: 04 फरवरी 2024

चूरू: "सड़क सुरक्षा अभियान" के तहत निकाली जागरूकता रैली 

चूरू के रतनगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ऑटो चालक यूनियन और परिवहन विभाग के संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली गई Subkuz.com के मुताबिक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत SDM अमितकुमार वर्मा, तहसीलदार गिरधारीसिंह, DSP (Deputy Superintendent of Police) सतपालसिंह, परिवहन विभाग के इंसपेक्टर हनुमान तरड़ और ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष झुमरमल भार्गव ने जागरूकता रैली को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान 15 जनवरी से शुरू हुआ जो 14 फरवरी तक चलेगा। शहर में जागरूकता रैली के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की लिए समझाया गया इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी (Traffic police)ओमप्रकाश शर्मा, यातायात सलाहकार बलवीर स्वामी, परिवहन विभाग के न्यूम खान, भागीरथ बिजारणियां, गायक कलाकार SP वर्मा, टैम्पों चालक पन्नालाल, श्यामसुंदर धर्ड, सत्तार खान, रामावतार सेवदा, अर्जुनसिंह, असलम लीलगर, तौफिक काजी, सुनील भाट, भंवरलाल मेघवाल, रूस्तम काजी, मुश्ताक खान, श्यामलाल माली, हनीफ सिक्का, बजरंगसिंह, लक्ष्मीनारायण गोदारा व subkuz.com की टीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment