प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति 25 जनवरी को आएंगे जयपुर, सीकर किसान करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति 25 जनवरी को आएंगे जयपुर, सीकर किसान करेंगे स्वागत
Last Updated: 04 फरवरी 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर आएंगे। इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मुख्य अतिथि है. जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का सीकर जिले के किसानों द्वारा जयपुर की बड़ी चौपड़ पर स्वागत किया जाएगा।  किसान राजस्थानी वेशभूषा पगड़ी, धोती और कुर्ता पहनकर दोपहर दो बजे स्वागत स्थल पर पहुंचेंगे। सीकर जिले के किसानों को स्वागत का दायित्व मिलने के बाद उत्साह का माहौल बना हुआ हैं।

फ्रांस राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के स्वागत की तैयारी

Subkuz.com की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन द्वारा पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मेहमानों के स्वागत के लिए लगातार मीटिंग कर रहे है। एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी जयपुर में रोड शो करेंगे तथा जयपुर में भारत-फ्रांस के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय मीटिंग में हिस्सा लेंगे।  

फ्रांस और भारत के बीच सैन्य साझेदारी

Subkuz.com के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं विदेश विभाग के अधिकारी जयपुर में आकर तैयारियों में जुट गए है. बताया है कि भारत और फ्रांस कई सालो से सैन्य साझेदारी बढ़ी है. भारत ने फ्रांस से खरीदे लड़ाकू विमान राफेल, 26 मरीन राफेल, स्कॉर्पियन पनडुब्बी, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान भारतीय सेना की पहली पसंद बनी हुई है।

पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर आएंगे। वह शहर के कई पर्यटक स्थल आमेर महल, दिवान-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल सहित अन्य स्थलों का भ्रमण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद भारत और फ्रांस रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जिसमें एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी प्रस्तावित है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News