Dausa Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, बस और दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर; 45 लोग घायल

Dausa Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, बस और दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर; 45 लोग घायल
Last Updated: 02 जनवरी 2025

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक निजी बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई, जिससे लगभग 45 यात्री घायल हो गए। घायलों में से चार को गंभीर चोटों के कारण जयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य कुछ घायलों को इलाज के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया हैं। 

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जब श्रद्धालुओं की बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी। इस हादसे में करीब 45 यात्री घायल हो गए। इनमें से 20 से अधिक घायल यात्रियों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया। 

कुछ अन्य घायलों को इलाज के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया है। यह दुर्घटना दौसा जिले के लाहड़ी का बास इलाके में हुई। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं। 

राहत कार्य में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल होने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों और स्टाफ को तैनात किया। इससे अस्पताल में घायलों को त्वरित और बेहतर इलाज प्रदान किया जा सके। राहत कार्य लगातार जारी है, और घायलों को समय पर उपचार मिल सके इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a comment